facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?PhysicsWallah Share: ₹145 पर लिस्टिंग के बाद 12% उछला, प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?JioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्सउत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेशDelhi AQI: वायु गुणवत्ता पर SC की सख्त नजर, दिल्ली सरकार से दो दिन में जवाब तलब

Emmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट

Emmvee Photovoltaic IPO: लिस्टिंग से पहले एम्मवी फोटोवोल्टिक के शेयर ग्रे मार्केट में ₹217 पर ही ट्रेड हो रहे थे, जिससे किसी भी प्रीमियम की संभावना नहीं दिख रही थी।

Last Updated- November 18, 2025 | 10:44 AM IST
IPO news 2025

Emmvee Photovoltaic IPO Listing: एम्मवी फोटोवोल्टिक के शेयर मंगलवार (18 नवंबर) शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 217 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हुए। यह लिस्टिंग प्राइस इश्यू प्राइस के अपर एंड 217 रुपये के समान रही। यानी निवेशकों को कोई लिस्टिंग प्रीमियम नहीं मिला।शेयर एनएसई पर भी 217 पर ही लिस्ट हुए, जो शून्य-प्रीमियम लिस्टिंग को दर्शाता है।

हालांकि, यह लिस्टिंग ग्रे-मार्केट संकेतों के अनुरूप रही। लिस्टिंग से पहले, मार्केट ट्रैकर्स के अनुसार, एम्मवी फोटोवोल्टिक के शेयर ग्रे मार्केट में 217 रुपये पर ही ट्रेड हो रहे थे, जिससे इश्यू प्राइस पर किसी भी प्रीमियम की संभावना नहीं दिख रही थी।

यह भी पढ़ें | PhysicsWallah IPO की तगड़ी लिस्टिंग, ₹145 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर दिया 4932 रुपये का फायदा

Emmvee Photovoltaic IPO डिटेल्स

एम्मवी फोटोवोल्टिक का आईपीओ 2,900 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू था। इसमें 2,143.86 करोड़ रुपये के 9.88 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और 756.14 करोड़ रुपये के 3.48 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था। यह इश्यू 11 नवंबर 2025 को खुला और 13 नवंबर 2025 को बंद हुआ। शेयर अलॉटमेंट 14 नवंबर 2025 को अंतिम रूप से तय किया गया।

इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) जेफरीज, आईआईएफएल कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग थे। इस इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज था।

आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय मुख्य रूप से कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत करने में उपयोग की जाएगी। इसमें से बड़ी राशि (₹1,621.29 करोड़) कंपनी और उसकी प्रमुख सहायक कंपनी के बकाया कर्ज और उस पर संचित ब्याज के भुगतान या आंशिक/पूर्ण प्रीपेमेंट के लिए रखी गई है। शेष ₹438.71 करोड़ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाएंगे, ताकि समग्र व्यावसायिक वृद्धि और परिचालन लचीलापन बढ़ाया जा सके।

Emmvee Photovoltaic IPO सब्सक्रिप्शन

Emmvee Photovoltaic IPO को निवेशकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 0.58 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया। NSE के आंकड़ों के अनुसार, QIB श्रेणी 0.70 गुना, NII श्रेणी 0.21 गुना और रिटेल श्रेणी 0.78 गुना सब्सक्राइब हुई।

First Published - November 18, 2025 | 10:37 AM IST

संबंधित पोस्ट