PhysicsWallah Share Price: एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला का आईपीओ के शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर एनएसई पर 145 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 109 रुपये से 36 रुपये 33 फीसदी ज्यादा है। वहीं, बीएसई पर कंपनी के शेयर 143 रुपये पर लिस्ट हुए, यह प्राइस बैंड की तुलना में 34 रुपये या 31 फीसदी ज्यादा है।
वहीं, लिस्टिंग के बाद फिजिक्सवाला के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह एनएसई पर करीब 12 फीसदी चढ़कर 161.99 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। सुबह 10:20 बजे यह 7.30 रुपये या 5.03 फीसदी चढ़कर 152.30 रुपये प्रति शेयर पर थे।
फिजिक्सवाला आईपीओ की लिस्टिंग ग्रे मार्केट अनुमानों से काफी बेहतर रहो। लिस्ट होने से पहले ग्रे मार्केट में फिजिक्सवाला आईपीओ के शेयर 123 रुपये पर चल रहे थे। यह प्राइस बैंड से 14 रुपये का प्रीमियम था। इसी के साथ निवेशकों को तगड़ा लिस्टिंग गेन भी मिला है। फिजिक्सवाला आईपीओ के एक लॉट में 137 शेयर थे। इस तरह, निवेशकों को हर लॉट पर 4,932 रुपये का फायदा हुआ है।
बता दें कि इश्यू अप्लाई करने के लिए मंगलवार (11 नवंबर) को खुला था। कंपनी ने पब्लिक इश्यू से ₹3,480 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था। आईपीओ के तहत 3,100 करोड़ रुपये के 28.44 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किये गए। साथ ही 380 करोड़ रुपये के 3.49 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर रखे गए थे। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 103 से 109 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
फिजिक्सवाला आईपीओ को निवेशकों की तरफ बहुत ज्यादा आकर्षण नहीं मिला था। संस्थागत निवेशकों ने इस इश्यू को सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया। क्वालिफाइड खरीदारों (QIBs) ने 2.7 गुना सब्सक्राइब किया। जबकि रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने क्रमशः 1.06 गुना और 0.48 गुना की मामूली बोली लगाई। कंपनी ने 14 नवंबर को अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया था।
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में वेल्थ प्रमुख शिवानी न्याति ने कहा कि फिजिक्सवाला ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत एक शानदार ओपनिंग के साथ की। कंपनी के शेयर एनएसई पर 145 रुपये और बीएसई पर 143.10 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस ₹109 की तुलना में काफी अधिक है। यह लिस्टिंग फिजिक्सवाला की मजबूत ब्रांड पहचान को दर्शाती है। यह उसके किफायती टेस्ट-प्रेप ऑफरिंग्स पर निवेशकों के भरोसे को भी दिखाती है। साथ ही, कंपनी के तेजी से बढ़ते हाइब्रिड मॉडल, जिसमें ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और PW पाठशाला सेंटर शामिल हैं, पर भी विश्वास झलकता है।
उन्होंने कहा, ”कंपनी की ताकतों में अच्छा छात्र आधार, स्केलेबल डिजिटल कंटेंट इंजन, ऑफलाइन नेटवर्क का विस्तार, और JEE, NEET, UPSC तथा राज्य-स्तरीय परीक्षाओं समेत विभिन्न सेगमेंट में उपस्थिति शामिल है। हालांकि, एडटेक और ऑफलाइन कोचिंग इंडस्ट्री की अन्य बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा, एडज्यूकेशन सेगमेंट में रेग्यूलेटरी अनिश्चितताएं और विस्तार के दौरान प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने की चुनौती प्रमुख जोखिम बने हुए हैं।
उन्होंने कहा, ”आईपीओ को खुदरा निवेशकों की ओर से मजबूत प्रतिक्रिया मिली। हाइब्रिड लर्निंग की लगातार बढ़ती मांग और टियर-2 एवं टियर-3 बाजारों में गहराई से पैठ बढ़ने की उम्मीदों ने समर्थन दिया। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए थे वो आंशिक प्रॉफिट बुक कर सकते हैं और शेष शेयरों को मीडियम अवधि के लिए होल्ड कर सकते हैं। साथ ही 130 रुपणे का स्टॉप-लॉस (SL) रखें।”