facebookmetapixel
क्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेटलाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं? घर बैठे आधार की मदद से चुटकियों में होगा काम!पिछले 5 साल में कंपनियों ने IPO से जुटाए ₹5.39 लाख करोड़, इश्यू के औसत साइज में भी इजाफाडिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट रिजेक्ट हो गया? जानिए ऐसा क्यों होता है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैंआंध्र प्रदेश बनेगा भारत का पहला गीगा-स्केल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी हब, अनंतपुर में लगेगी ‘Sky Factory’2026 में बॉन्ड से पैसा बनाना चाहते हैं? निवेश से पहले जान लें Axis AMC की खास स्ट्रैटेजीNFO Alert: म्युचुअल फंड बाजार में आया एक नया लिक्विड फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?45% गिर चुका ये रेलवे स्टॉक, ब्रोकरेज बोला– BUY; अब बना है 51% तक कमाई का बड़ा मौका

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट रिजेक्ट हो गया? जानिए ऐसा क्यों होता है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं

Digital Life Certificate: कई पेंशनर्स डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट रिजेक्ट होने की समस्या से जूझते हैं, जो बिल्कुल छोटी-मोटी गलतियों के चलते होती हैं

Last Updated- November 18, 2025 | 4:17 PM IST
Digital life certificate
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

नवंबर आते ही पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की मानो वार्षिक परीक्षा शुरू हो जाती है। हालांकि, तकनीकी प्रगति के चलते अब यह भी डिजिटल होने से आसान जरूर हो गया है, लेकिन फिर भी एक छोटी-सी गलती भी आपको परेशानी में डाल सकती है। कई बार छोटी-मोटी गलतियों के चलते आपका सर्टिफिकेट रिजेक्ट हो जाता है। देश के करीब 68 लाख पेंशनर्स हर साल 30 नवंबर तक ये प्रक्रिया पूरी करते हैं, ताकि दिसंबर की पेंशन समय पर मिल सके।

लेकिन गलत PPO नंबर, आधार का मिसमैच या फिंगरप्रिंट न मिल पाने जैसी मुश्किलें इस काम में रुकावट बन रही हैं। ऐसे में अचानक पेंशन रुकने का डर मन में घर करने लगता है। असलियत ये है कि इन दिक्कतों का हल बिल्कुल आसान है, बस सही कदम उठाने की देर है। यहां हम बात करेंगे यह क्यों होता है और इसे कैसे आसानी से हल किया जा सकता है।

DLC रिजेक्ट होने की मुख्य वजहें क्या हैं?

पेंशनर्स जब ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना DLC जेनरेट करते हैं, तो कई बार छोटी-मोटी गलतियां हो जाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि पेंशनर्स गलत PPO नंबर डाल देते हैं। PPO यानी पेंशन पेमेंट ऑर्डर, जो आपकी पेंशन का ID होता है। अगर ये नंबर थोड़ा भी गलत हो, तो सिस्टम इसे रिजेक्ट कर देता है। इसी तरह बैंक अकाउंट या ट्रेजरी डिटेल्स में भी गड़बड़ी हो तो दिक्कत आती है।

दूसरी बड़ी समस्या आधार कार्ड से मैच न होना। नाम की गलत स्पेलिंग, जन्मतिथि में फर्क या मोबाइल नंबर मिसमैच जैसे कारण भी आपको परेशानी में डाल देते हैं। साथ ही कभी-कभी बायोमेट्रिक स्कैन में भी दिक्कत आती है। उंगलियों के निशान फीके पड़ गए हों, या उम्र की वजह से स्किन ढीली हो गई हो, तो फिंगरप्रिंट मैच नहीं करता। कई बार नेटवर्क की खराबी भी बायोमेट्रिक सबमिशन के दौरान एरर पैदा कर देती है।

फेस ऑथेंटिकेशन में तो और भी मुश्किलें हैं। अगर फोटो क्लियर न हो या कैमरा अच्छा न हो, तो रिजेक्शन हो जाता है। पेंशन का टाइप गलत बताना, जैसे सिविल या डिफेंस, ये भी वजह है। 

और हां, अगर आप दोबारा शादी कर चुके हैं या री-एम्प्लॉय हो गए हैं, तो डिजिटल सुविधा ही नहीं मिलती। ऐसे मामलों में ऑफलाइन ही जाना पड़ता है। कुल मिलाकर, ये छोटी सी गलतियां पेंशनर्स को परेशान कर देती हैं, खासकर बुजुर्गों को जो टेक्नोलॉजी से कम परिचित हैं।

Also Read: NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरी

रिजेक्शन को ठीक करने के आसान तरीके

अगर आपका DLC रिजेक्ट हो गया है, तो घबराएं की जरूरत नहीं है। सबसे पहले अपने पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी (PDA) से संपर्क करें। ये आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस होता है। वो बैकएंड रिकॉर्ड चेक करके बता देंगे कि दिक्कत कहां है। उसके बाद पोर्टल पर जाकर इसे ठीक करवा सकते हैं।

सबसे जरूरी है सारी डिटेल्स सही डालना। आधार से मैच करते हुए नाम, जन्मतिथि, PPO नंबर, पेंशन टाइप और बैंक डिटेल्स भरें। बायोमेट्रिक के लिए अगर फिंगरप्रिंट काम न करे, तो आईरिस स्कैन यूज करें। ये ज्यादा रिलायबल होता है। फेस ऑथेंटिकेशन के लिए बेहतर फोन के कैमरे का इस्तेमाल करें। गूगल प्ले स्टोर से ‘आधार फेस RD’ और ‘जीवन प्रमाण फेस ऐप’ डाउनलोड करें।

स्टेप बाय स्टेप:

  • पहले ऐप में ऑपरेटर की फेस स्कैन करें (खुद ही कर सकते हैं)।
  • फिर पेंशनर की डिटेल्स एंटर करें।
  • फ्रंट कैमरा से क्लियर फोटो लें और सबमिट करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS आएगा, जिसमें डाउनलोड लिंक होगा। ये प्रोसेस 10-15 मिनट में हो जाता है।
  • अगर फिर भी दिक्कत हो, तो नया प्रमाण ID जेनरेट करें और दोबारा ट्राई करें।

याद रखें, गलत जानकारी डालने से ही रिजेक्शन होता है, तो दोबारा चेक करें।

स्टेटस चेक करने का आसान तरीका 

DLC सबमिट करने के बाद स्टेटस चेक करना न भूलें। जीवन प्रमाण पोर्टल jeevanpramaan.gov.in पर जाएं। अपना प्रमाण ID डालें, डाउनलोड करें और देखें कि एक्टसेप्टेड है, पेंडिंग या रिजेक्टेड। डाउनलोडेड सर्टिफिकेट में ही स्टेटस लिखा होता है। सबमिशन पर ट्रांजेक्शन ID वाला SMS भी आता है।

हालांकि, इसको लेकर इस साल खास जागरूकता कैंपेन भी चल रही है। 1 नवंबर से 30 नवंबर तक 2000 जिलों और सब-डिविजनल हेडक्वार्टर्स में ये कैंप लगे हैं। 300 शहरों में होम और हॉस्पिटल विजिट भी हो रही हैं, खासकर बीमार या दिव्यांग पेंशनर्स के लिए। 19 बैंकों और 57 पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशंस की मदद से ये हो रहा है। डिटेल्स के लिए ippbonline.com देखें। ये कैंपेन पेंशनर्स को डिजिटल प्रोसेस सिखाने के लिए हैं, ताकि रिजेक्शन कम हो।

First Published - November 18, 2025 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट