facebookmetapixel
Swiggy के Q3 नतीजों से पहले बढ़ा सस्पेंस, कमाई उछलेगी या घाटा और गहराएगा? जानें ब्रोकरेज क्या बोलेDividend Stock: 10 साल में 1900% उछला शेयर, अब ₹22 का डिविडेंड भी देगी ये IT कंपनीStocks to Watch Today: एक्सिस बैंक से लेकर IndusInd Bank और BPCL तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 55 अंक गिरा; निफ्टी 25 हजार के करीबडर की दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी! 5,000 डॉलर के पार भाव, अब $6,000 की तैयारीBudget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?

NFO Alert: म्युचुअल फंड बाजार में आया एक नया लिक्विड फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?

यह नई स्कीम फंड हाउस के पोर्टफोलियो में एक कैश-मैनेजमेंट विकल्प जोड़ती है। अब तक फंड हाउस का फोकस मुख्य रूप से इक्विटी प्रोडक्ट्स पर था

Last Updated- November 18, 2025 | 3:56 PM IST
NFO Alert

NFO Alert: कैपिटलमाइंड म्युचुअल फंड ने मंगलवार को कैपिटलमाइंड लिक्विड फंड (Capitalmind Liquid Fund) लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है। इस स्कीम का मकसद, शॉर्ट टर्म में रेगुलर इनकम जनरेट करना है। इसके लिए फंड 91 दिनों में मैच्योर होने वाले डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा। यह नई स्कीम फंड हाउस के पोर्टफोलियो में एक कैश-मैनेजमेंट विकल्प जोड़ती है। अब तक फंड हाउस का फोकस मुख्य रूप से इक्विटी प्रोडक्ट्स पर था।

Capitalmind Liquid Fund की डिटेल

फंड का नाम – कैपिटलमाइंड लिक्विड फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड डेट फंड

NFO ओपन डेट – 18 नवंबर, 2025

NFO क्लोजिंग डेट – 21 नवंबर, 2025

मिनिमम निवेश – ₹5,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में

मिनिमम निवेश- ₹1,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में

Also Read: 150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?

लॉक-इन पीरियड- कुछ नहीं

बेंचमार्क – निफ्टी लिक्विड इंडेक्स A-I (NIFTY Liquid Index A-I)

रिस्क लेवल – कम से मध्यम जोखिम (Low to Moderate)

फंड मैनेजर – प्रतीक जैन

एग्जिट लोड –  

1 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0070%
2 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0065%
3 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0060%
4 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0055%
5 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0050%
6 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0045%

Also Read: कमजोर प्रदर्शन से स्मार्ट बीटा फंड्स की चमक फीकी, निवेशकों का भरोसा घटा

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी?

इस नए फंड का मकसद, शॉर्ट टर्म में रेगुलर इनकम जनरेट करना है। इसके लिए फंड 91 दिनों में मैच्योर होने वाले डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा। इससे पोर्टफोलियो शॉर्ट टर्म और आसानी से नकदी में बदले जा सकने वाले इंस्ट्रूमेंट पर फोकस्ड रहता है। कम अवधि वाला फ्रेमवर्क रखने से उतार-चढ़ाव भी कंट्रोल में रहता है।

इस फंड में किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह फंड उन निवेशकों के लिए तैयार किया गया है जो अपने पास रखे अतिरिक्त पैसे को थोड़े समय के लिए निवेश करना चाहते है। साथ ही, वह कम जोखिम में हाई लिक्विडिटी का लाभ उठाना चाहते है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को कम से मध्यम जोखिम (Low to Moderate) की कैटेगरी में रखा गया है।

First Published - November 18, 2025 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट