NFO Alert: कैपिटलमाइंड म्युचुअल फंड ने मंगलवार को कैपिटलमाइंड लिक्विड फंड (Capitalmind Liquid Fund) लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है। इस स्कीम का मकसद, शॉर्ट टर्म में रेगुलर इनकम जनरेट करना है। इसके लिए फंड 91 दिनों में मैच्योर होने वाले डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा। यह नई स्कीम फंड हाउस के पोर्टफोलियो में एक कैश-मैनेजमेंट विकल्प जोड़ती है। अब तक फंड हाउस का फोकस मुख्य रूप से इक्विटी प्रोडक्ट्स पर था।
फंड का नाम – कैपिटलमाइंड लिक्विड फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड डेट फंड
NFO ओपन डेट – 18 नवंबर, 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 21 नवंबर, 2025
मिनिमम निवेश – ₹5,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में
मिनिमम निवेश- ₹1,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में
Also Read: 150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?
लॉक-इन पीरियड- कुछ नहीं
बेंचमार्क – निफ्टी लिक्विड इंडेक्स A-I (NIFTY Liquid Index A-I)
रिस्क लेवल – कम से मध्यम जोखिम (Low to Moderate)
फंड मैनेजर – प्रतीक जैन
एग्जिट लोड –
1 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0070%
2 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0065%
3 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0060%
4 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0055%
5 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0050%
6 दिन के भीतर रिडेम्पशन करने पर – 0.0045%
Also Read: कमजोर प्रदर्शन से स्मार्ट बीटा फंड्स की चमक फीकी, निवेशकों का भरोसा घटा
इस नए फंड का मकसद, शॉर्ट टर्म में रेगुलर इनकम जनरेट करना है। इसके लिए फंड 91 दिनों में मैच्योर होने वाले डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा। इससे पोर्टफोलियो शॉर्ट टर्म और आसानी से नकदी में बदले जा सकने वाले इंस्ट्रूमेंट पर फोकस्ड रहता है। कम अवधि वाला फ्रेमवर्क रखने से उतार-चढ़ाव भी कंट्रोल में रहता है।
फंड हाउस के मुताबिक, यह फंड उन निवेशकों के लिए तैयार किया गया है जो अपने पास रखे अतिरिक्त पैसे को थोड़े समय के लिए निवेश करना चाहते है। साथ ही, वह कम जोखिम में हाई लिक्विडिटी का लाभ उठाना चाहते है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को कम से मध्यम जोखिम (Low to Moderate) की कैटेगरी में रखा गया है।