Digital Life Certificate: केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan / Digital Life Certificate) जमा करने की प्रक्रिया को और सरल बना दिया है। अब पेंशनर्स घर बैठे आधार फेस ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Face Authentication) या अन्य बायोमेट्रिक के जरिए अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना कर जमा कर सकते हैं। ध्यान दें कि 60 से 80 साल के पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 है – समय पर जमा कर लें ताकि पेंशन में रुकावट न आए।
Jeevan Pramaan सिस्टम के अनुसार Digital Life Certificate बनाने के लिए Aadhaar नंबर या VID (Virtual ID) अनिवार्य है। सिस्टम आपकी पहचान बायोमेट्रिक तरीके से – फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन या फेस स्कैन – Aadhaar रिकॉर्ड से मिलाकर वेरिफाई करता है। Aadhaar नंबर का इस्तेमाल आपके प्रमाण पत्र को आपके PPO (Pension Payment Order) से जोड़ने के लिए भी किया जाता है, ताकि बैंक या पेंशन प्राधिकरण इसे स्वीकार कर सकें।
Enabling pensioners to submit their life certificates from the comfort of their homes. Generate #DigitalLifeCertificate using #AadhaarFaceAuthentication quickly and securely.
Download the Aadhaar FaceRD App and Jeevan Pramaan App today, click on the links below:
Jeevan Pramaan… pic.twitter.com/gxqUxJQuss— Aadhaar (@UIDAI) November 18, 2025
फिर भी, जिनके पास Aadhaar नहीं है या बायोमीट्रिक सत्यापन सफल नहीं होता, उनके लिए सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था रखी है। ऐसे पेंशनभोगी हाथ से भरा हुआ जीवन प्रमाण पत्र (Physical Life Certificate), जिसे मैजिस्ट्रेट, गैज़ेटेड ऑफिसर या बैंक मैनेजर सत्यापित कर साइन करें, अपनी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं। इसका मतलब है कि Aadhaar न होने पर भी पेंशन बंद नहीं होगी।
फोन और कंडीशन: Android स्मार्टफोन रखें – कम से कम 5 MP फ्रंट कैमरा और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए।
Aadhaar तैयार रखें: वही Aadhaar नंबर इस्तेमाल करें जो आपकी पेंशन देने वाली संस्था के पास रजिस्टर्ड है।
ऐप डाउनलोड करें: Google Play Store से AadhaarFaceRD App और Jeevan Pramaan Face App डाउनलोड करें।
ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन: ऐप में ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पूरा करें – ऐप चलाने वाले का चेहरा स्कैन करें। पेंशनर खुद भी ऑपरेटर बन सकते हैं।
जानकारी भरें: ऐप में नाम, Aadhaar नंबर, PPO नंबर वगैरह सही भरें।
फेस कैप्चर और सबमिट: फ्रंट कैमरे से साफ फोटो लें और सबमिट करें। सफल सबमिशन के बाद मोबाइल पर SMS आएगा जिसमें जीवन प्रमाण डाउनलोड करने का लिंक होगा।
Digital Life Certificate एक इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ है जो दर्शाता है कि पेंशनभोगी जीवित हैं। इसे Aadhaar-आधारित बायोमेट्रिक से सत्यापित कर Jeevan Pramaan पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। पेंशन देने वाली संस्था (PDA) इस प्रमाण पत्र को पोर्टल से देख कर स्वीकार कर लेती है।
फायदा: बैंक या पोस्ट ऑफिस जा कर कतार में लगने की जरूरत नहीं – घर पर कुछ ही मिनटों में प्रमाण पत्र जमा हो जाता है।
सुरक्षा: Aadhaar बायोमेट्रिक मिलने पर प्रमाण पत्र सुरक्षित माना जाता है और बैंक द्वारा स्वीकार किया जाता है।
सावधानी: Aadhaar और ऐप में दी गई जानकारी सही होनी चाहिए; फोन कैमरा साफ और ठीक काम कर रहा हो; और SMS लिंक व आधिकारिक ऐप ही इस्तेमाल करें।