आपका पैसा

PM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेट

इस योजना का फायदा सिर्फ उन किसानों को मिलता है जिनकी जमीन की डिटेल पीएम-किसान पोर्टल पर दर्ज है और बैंक खाता आधार से लिंक है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 18, 2025 | 4:44 PM IST

PM Kisan 21st installment: पीएम-किसान योजना का लाभ उठा रहे देशभर के करोड़ों किसान 21वीं किस्त का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। अब उनके इंतजार की घड़िया समाप्त होने वाली है, क्योंकि 21वीं किस्त जारी करने की तारीख बहुत करीब आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। बता दें कि इस योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को सालाना 6,000 रुपये की मदद मिलती है। सरकार ने 2 अगस्त 2025 को इस योजना की 20वीं किस्त जारी की थी, जिसमें देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में राशि भेजी गई।

21वीं किस्त पाने के लिए eKYC जरूरी?

इस योजना का फायदा सिर्फ उन किसानों को मिलता है जिनकी जमीन की डिटेल पीएम-किसान पोर्टल पर दर्ज है और बैंक खाता आधार से लिंक है।

पीएम-किसान वेबसाइट के अनुसार, “इस योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC जरूरी है। OTP-आधारित eKYC पोर्टल पर उपलब्ध है, जबकि बायोमेट्रिक आधारित eKYC के लिए नजदीकी CSC सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।”

आधार इस योजना में लाभार्थियों की पहचान करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

Also Read: 2026 में बॉन्ड से पैसा बनाना चाहते हैं? निवेश से पहले जान लें Axis AMC की खास स्ट्रैटेजी

21वीं किस्त पाने के लिए कैसे करें e-KYC?

अगर बेनिफिशरी लिस्ट में आपका नाम नहीं है या भुगतान रुक गया है, तो तुरंत e-KYC अपडेट करें। इसके लिए तीन विकल्प हैं:

  • OTP के जरिए (रजिस्टर्ड मोबाइल पर कोड आएगा)
  • बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (CSC सेंटर पर फिंगरप्रिंट से)
  • फेस ऑथेंटिकेशन (सेल्फी के जरिए मोबाइल ऐप से)

CSC सेंटर पर e-KYC कराने की फीस बहुत कम होती है। इसके साथ यह भी जरूरी है कि आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक हो। यदि आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, तो “New Farmer Registration” पर क्लिक करके फॉर्म भरें और अपनी जमीन से संबंधित जानकारी अपडेट करें। सरकार ने साफ कहा है कि यदि e-KYC अधूरी है, तो 21वीं किस्त का भुगतान रोक दिया जाएगा। इसलिए भुगतान में देरी से बचने के लिए अपनी e-KYC तुरंत पूरी करा लें।

Also Read: ₹2 लाख करोड़ आ सकते हैं भारत में! ब्लूमबर्ग जल्द कर सकता है बड़ा ऐलान

ऐसे करें बेनिफिशरी लिस्ट में नाम चेक

  • 2025 की लिस्ट चेक करना बहुत आसान है —
  • pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • “Beneficiary Status” या “Beneficiary List” पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालें और “Get Data” चुनें।
  • कुछ सेकंड में स्क्रीन पर आपका नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और पिछली किश्त का स्टेटस दिख जाएगा।
  • अगर मोबाइल नंबर लिंक है, तो OTP वेरिफाई करें।

इसी तरह PM-Kisan ऐप में भी लॉग इन कर “Beneficiary Status” सेक्शन से चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर राज्यवार लिस्ट भी उपलब्ध है।

यह योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही है और 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी। अब तक 20 किस्तों के जरिए 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम बांटी जा चुकी है। यह पैसा किसानों को खेती के सामान खरीदने, पढ़ाई, इलाज और शादी जैसे खर्चों में काम आता है।

First Published : November 18, 2025 | 4:38 PM IST