facebookmetapixel
PSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याज

राजकोषीय वृद्धि बरकरार रखने के लिए ज्यादा रेवेन्यू देने की उम्मीद: DIPAM सचिव

बाजार के भागीदार भविष्य की ओर देख रहे हैं। हालिया गतिविधियां बेहद प्रोत्साहित करने वाली हैं।

Last Updated- May 18, 2025 | 11:07 PM IST
Arunish Chawla

निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अरुणीश चावला ने हर्ष कुमार और असित रंजन मिश्र को साक्षात्कार में बताया कि आईडीबीआई के रणनीतिक विनिवेश की जटिल और बहु-चरणीय प्रक्रिया में समय लग रहा है, लेकिन सरकार इस सौदे के लिए प्रतिबद्ध है। चावला ने कार्यालय में दिए साक्षात्कार के दौरान बताया कि हाल के दिनों में रक्षा शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन रक्षा मंत्रालय के परामर्श से सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों की सूचीबद्धता पर सावधानीपूर्वक विचार किया जाएगा। पेश हैं मुख्य अंश :

क्या इससे आपका सूचीबद्धता का विश्वास और वित्त वर्ष 25 की तुलना में साझेदारी को बिक्री को लेकर विश्वास बढ़ा है?

निश्चित रूप से स्टॉक मार्केट पुराने स्तरों पर वापस आ गया है। बाजार के भागीदार भविष्य की ओर देख रहे हैं। हालिया गतिविधियां बेहद प्रोत्साहित करने वाली हैं। इससे हमें इस साल ऑफर फॉर सेल्स (ओएफएस), अधिक संस्थागत प्लेसमेंट और अधिक फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के माध्यम से अधिक सूचीबद्धता का भरोसा है। हमें विश्वास है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का लाभांश भुगतान कहीं अधिक बेहतर होगा।

जब नई सूचीबद्धता की बात होती है, आप क्या संख्या सोचते हैं?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की यह इच्छा है कि हम सार्वजनिक उपक्रम का मूल्य आम नागरिकों और सामान्य निवेशकों को साझा करें। हम ऐसी रणनीति अपनाएंगे कि हम छोटे हिस्से में बिक्री करें और इसे नियमित रूप से करें। इससे छोटे और व्यक्तिगत निवेशकों भी इस प्रयास में शामिल हो सकें। हम आम निवेशकों को यह सलाह देना चाहेंगे कि उन्हें आधिकारिक घोषणा पर ध्यान रखना चाहिए। हरेक के पोर्टफोलियो में सार्वजनिक उपक्रम के स्टॉक में बहुत अच्छा हेज है। इसका कारण यह है कि इन स्टॉक के पीछे सरकार है। हम सख्ती से लाभांश के मानदंडों को लागू करना चाहते हैं। हमारा पूरे साल यह प्रयास होगा कि इस साल ओएफएस और छोटे हिस्सों में मार्केट बिक्री के साथ आएं। इससे छोटे निवेशक भी हिस्सा ले सकेंगे। हम नियमित रूप से ग्रीन शू ऑप्शन को रखेंगे ताकि सार्वजनिक उपक्रम में इच्छुक सभी छोटे व व्यक्तिगत निवेशक शेयर में खरीदारी कर सकें।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी की बिक्री की क्या स्थिति है ?

हमने सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों में अल्पमत हिस्सेदारी के विनिवेश की घोषणा की है हमें उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। सभी आवेदनों को मूल्यांकन किया गया, प्रस्तुतीकरण हुआ और इसमें निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सूचीबद्ध किया गया। उन्हें उपयुक्त ढंग से वर्गीकृत किया गया है और वे आगे चलकर व्यक्तिगत लेन देन का हिस्सा बने सकते हैं।

क्या आप इस साल में पांच सार्वजनिक बैंक के 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेच सकेंगे?

हां, हम इस पर कार्य कर रहे हैं। यह हमारा लक्ष्य और प्रतिबद्धता है। इसीलिए हमने विशेष आरएफपी जारी किया है और मर्केंटाइल बैंकों को सशक्त किया है। इससे वे आगे बढ़े सकेंगे और निर्धारित समय में काम पूरा कर सकेंगे।

एलआईसी में हिस्सेदारी को बेचने को लेकर क्या स्थिति है?

एलआईसी सूचीबद्ध की जा चुकी है। हमने अभी तक 3.5 प्रतिशत का विनिवेश किया है। इसे आगे बढ़ाएंगे। एलआईसी बहुत बड़े मूल्यांकन वाली कंपनी है। हम मार्केट में उपलब्ध नकदी और छोटे निवेशकों को उचित हिस्सेदारी देने के लिए छोटे खंडों में विनिवेश करेंगे।

क्या आपको लगता है कि बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता और अनुमानित आर्थिक सुस्ती के दौर में दीपम पर सरकार के लिए धन मुहैया कराने का दबाव बढ़ गया है?

बाजार समझदार होता है और इस बारे में आकलन किया है। मार्केट की स्थितियां उत्साहजनक हैं। हमारा लक्ष्य नियमित रूप से बेहतर करना है। हम संपत्ति प्रबंधन, लाभांश के भुगतान और संपत्तियों की बिक्री के आधार पर अनुमान लगाते हैं कि बीते वर्ष से बेहतर करेंगे। हम राजकोषीय वृद्धि को पटरी पर रखने के लिए अधिक राजस्व देने की उम्मीद करते हैं।

क्या हम रक्षा क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की उम्मीद कर सकते हैं?

हमारा रक्षा क्षेत्र राष्ट्रीय गौरव का विषय है। हम छोटे निवेशकों से भी हिस्सा साझा करना चाहते हैं। बाजार अनुशासन उद्यमों का निर्यात में प्रतिस्पर्धी बनने और अनुसंधान व विकास के लिए विदेशी मुद्रा अर्जित करने में मदद करता है। यह हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है कि हमारे रक्षा उद्यमों ने विश्व स्तरीय उत्पादन किया है।

First Published - May 18, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट