facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

GDP: चौथी तिमाही में 7.4 फीसदी वृद्धि दर, पूरे वित्त वर्ष जीडीपी वृद्धि 6.5 फीसदी रही

नॉमिनल जीडीपी 9.8 फीसदी बढ़ा, राजकोषीय घाटा जीडीपी के 4.77 फीसदी पर सीमित

Last Updated- May 30, 2025 | 10:49 PM IST
India GDP Growth

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में देश की आ​र्थिक वृद्धि दर बढ़कर 7.4 फीसदी पर पहुंच गई जो चार तिमाही में सबसे अ​धिक है। इससे पूरे वित्त वर्ष के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अनुमान के मुताबिक 6.5 फीसदी रही। राष्ट्रीय सां​ख्यिकी कार्यालय के अंतरिम अनुमान में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने की उम्मीद जताई गई थी। हालांकि चौथी तिमाही की वृद्धि दर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 7.2 फीसदी और अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए रॉयटर्स के सर्वेक्षण के अनुमान 6.7 फीसदी से  अ​धिक रही।

Also Read: बैंकों और NBFC द्वारा मिस सेलिंग पर लगेगा लगाम, RBI इसे रोकने के लिए जल्द लाएगा सख्त दिशानिर्देश

वित्त वर्ष 2025 में नॉमिनल जीडीपी 9.8 फीसदी बढ़कर 330.7 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि बजट में इसके 324.1 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। इससे सरकार को वित्त वर्ष 2025 के लिए राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.77 फीसदी पर सीमित रखने में मदद मिली जबकि राजकोषीय घाटे का संशो​धित अनुमान 4.84 फीसदी था।

सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) की वृद्धि जीडीपी की तुलना में धीमी रही और जनवरी-मार्च तिमाही में जीवीए वृद्धि 6.8 फीसदी रही। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि डॉनल्ड ट्रंप के शुल्क युद्ध से व्यापार अनि​श्चितता और कमजोर शहरी मांग वित्त वर्ष 2026 में भारत के वृद्धि परिदृश्य को आकार देगी। हालांकि आरबीआई द्वारा आगे रीपो दर में और कटौती से आ​र्थिक सुधार को मदद मिल सकती है।

Also Read: सरकार की चाहत, गोल्ड लोन पर 2 लाख रुपये तक के छोटे ग्राहकों को मिले राहत

वित्त मंत्रालय के मुख्य आ​र्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था की बढ़ी रफ्तार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी बनी हुई है और आगे भी अच्छे संकेत दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत औद्योगिक और व्यावसायिक गतिवि​धियां, ब्याज दर में कटौती और सरकार द्वारा कर राहत से कुल खपत मांग को भी बढ़ावा मिलेगा।

एचडीएफसी बैंक की प्रधान अर्थशास्त्री साक्षी गुप्ता ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी के आंकड़ों से पता चलता है कि वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024 के 9.2 फीसदी से कम हुई है। हालांकि वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही की नरमी से अर्थव्यवस्था उबरती दिख रही है। दूसरी छमाही में औसत जीडीपी वृद्धि 6.9 फीसदी रही जबकि पहली छमाही में यह 6.1 फीसदी थी। सरकार के पूंजीगत खर्च बढ़ने, निर्माण गतिवि​धियों में तेजी, कृ​षि के अच्छे प्रदर्शन और सेवा क्षेत्र में मजबूती से दूसरी छमाही में जीडीपी वृद्धि में तेजी आई।

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कृ​षि क्षेत्र की वृद्धि दर 5.4 फीसदी रही। विनिर्माण क्षेत्र में 4.8 फीसदी और निर्माण क्षेत्र में 10.8 फीसदी की वृद्धि देखी गई। सेवा क्षेत्र 7.3 फीसदी की दर से बढ़ा। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शुद्ध निर्यात सकारात्मक रहा। बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘निर्यात में 8.3 फीसदी की वृद्धि मुख्य रूप से सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत आई है क्योंकि वस्तुओं का निर्यात लगभग सपाट रहा है।’

इंडिया रेटिंग्स के एसोसिएट डायरेक्टर पारस जसराई ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के अपने पूंजीगत व्यय के लक्ष्यों को पूरा करने की हड़बड़ी के साथ निजी क्षेत्र ने भी निवेश मांग को सहारा दिया। निवेश मांग में तेजी महत्त्वपूर्ण है लेकिन आ​र्थिक अनिश्चितता और कमजोर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को देखते हुए इस पर नजर रखने की जरूरत है।’

Also Read: FY25 में निजी खपत ने GDP ग्रोथ को पीछे छोड़ा, दो दशक में सबसे ऊंचा योगदान

केयरएज रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा का कहना है कि निजी खपत मजबूत बना हुआ है और ग्रामीण मांग को अनुकूल कृषि उत्पादन और कम होती महंगाई से सहारा मिलने की उम्मीद है। शहरी मांग का रुख मिला-जुला है। उन्होंने कहा, ‘उदाहरणों से पता चलता है कि कम वेतन वृद्धि से शहरी खपत में कमी आई है। खपत में देखी गई असमानता आगे महत्वपूर्ण रूप से देखने योग्य बनी हुई है। बेहतर मॉनसून की संभावना, जलाशय का स्तर अच्छा रहने और कृषि उत्पादन बढ़ने के अनुमान के चलते ग्रामीण मांग में मजबूती बनी रहने की उम्मीद है।’

First Published - May 30, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट