facebookmetapixel
IIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केच

FY25 में निजी खपत ने GDP ग्रोथ को पीछे छोड़ा, दो दशक में सबसे ऊंचा योगदान

केयरएज रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा का कहना है कि निजी खपत मजबूत है और ग्रामीण मांग को अनुकूल कृषि उत्पादन और कम होती महंगाई से सहारा मिलने की उम्मीद है।

Last Updated- May 30, 2025 | 10:49 PM IST
Private Consumption

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में खपत मांग भले ही धीमी होकर 5 तिमाही के निचले स्तर पर आ गई हो मगर पूरे वित्त वर्ष 2025 में निजी अंतिम खपत व्यय (पीएफसीई) में वृद्धि ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि को पीछे छोड़ दिया। राष्ट्रीय सां​ख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में निजी अंतिम खपत व्यय 7.2 फीसदी बढ़ा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 5.6 फीसदी बढ़ा था। नॉमिनल जीडीपी में इसका हिस्सा बढ़कर 61.4 फीसदी रहा जो वित्त वर्ष 2024 में 60.2 फीसदी था।

Also Read: बैंकों और NBFC द्वारा मिस सेलिंग पर लगेगा लगाम, RBI इसे रोकने के लिए जल्द लाएगा सख्त दिशानिर्देश

मुख्य आ​र्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने संवाददाताओं को बताया कि वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी में खपत का हिस्सा वित्त वर्ष 2005 (61.5 फीसदी) के बाद सबसे अ​धिक रहा है। उन्होंने कहा, ‘आंकड़ों से पता चलता है कि घरेलू मांग मजबूत है। जीडीपी में निजी खपत का हिस्सा दो दशक में सबसे अ​धिक हो गया है।’

क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकी​र्ति जोशी ने कहा कि खपत वृद्धि ने जीपीडी वृद्धि को पीछे छोड़ दिया। यह मुख्य रूप से मजबूत कृषि क्षेत्र द्वारा समर्थित ग्रामीण मांग से प्रेरित है। उन्होंने कहा, ‘चौथी तिमाही में निवेश में तेजी ने निवेश वृद्धि दर को भी जीडीपी वृद्धि से ऊपर ला दिया।’

 

केयरएज रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा का कहना है कि निजी खपत मजबूत है और ग्रामीण मांग को अनुकूल कृषि उत्पादन और कम होती महंगाई से सहारा मिलने की उम्मीद है। शहरी मांग का रुख मिलाजुला है।

First Published - May 30, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट