facebookmetapixel
वेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत

Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!

क्रेडिट स्कोर को बेहतर रखने के लिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो को 30% तक सीमित रखना जरूरी है।

Last Updated- January 03, 2026 | 6:07 PM IST
Credit Card
Representative Image

अधिकतर लोग सोचते हैं कि क्रेडिट स्कोर सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने अपनी ईएमआई या क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाया या नहीं। हालांकि यह जरूरी है, लेकिन एक और फैक्टर भी है जो स्कोर को प्रभावित करता है। इसे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कहते हैं।

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो क्या है

यह बताता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट में से कितना पैसा इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप हर महीने अपनी पूरी लिमिट खर्च कर देते हैं तो बैंक इसे जोखिम भरा मानता है और आपका स्कोर गिर सकता है।

कैसे निकालते हैं

इसके लिए आपके सभी क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट और उस पर खर्च की गई रकम देखी जाती है।
उदाहरण के लिए, अगर आपके दो कार्ड की कुल लिमिट 3 लाख रुपये है और आपने 90 हजार रुपये खर्च किए, तो यूटिलाइजेशन रेशियो 30% होगा। अगर खर्च 2.25 लाख रुपये हो गया तो रेशियो 75% हो जाएगा, जो स्कोर के लिए नुकसानदेह है।

स्कोर पर असर क्यों पड़ता है

पेमेंट हिस्ट्री धीरे-धीरे बनती है, लेकिन क्रेडिट यूटिलाइजेशन एक महीने में अचानक बदल सकता है। यदि किसी महीने आप ज्यादा खर्च कर लेते हैं और लिमिट का 80-90% इस्तेमाल कर लेते हैं, तो उस महीने आपका स्कोर गिर सकता है।

कितना इस्तेमाल करना चाहिए

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि कुल क्रेडिट लिमिट का 30% तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप होम लोन या कोई बड़ा लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ महीनों के लिए इसे 10-15% तक सीमित रखना बेहतर होता है।

यूटिलाइजेशन कम रखने के आसान तरीके

  1. खर्च बांटें
    अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो खर्च को सभी कार्ड्स में बराबर बांटें।

  2. क्रेडिट लिमिट बढ़वाएं
    बैंक से क्रेडिट लिमिट बढ़वाने पर आपका यूटिलाइजेशन रेशियो अपने आप कम हो जाएगा।

  3. पुराना कार्ड बंद न करें
    कार्ड बंद करने से कुल क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है और रेशियो बढ़ सकता है।

क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए यह छोटा लेकिन अहम फैक्टर बहुत मायने रखता है। इसका ध्यान रखकर आप आसानी से अपने स्कोर को बेहतर बना सकते हैं।

First Published - January 3, 2026 | 6:07 PM IST

संबंधित पोस्ट