facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

सरकारी कंपनियों का R&D पर बड़ा दांव, CPSE खर्च 25% उछलकर 9,691 करोड़ रुपये पहुंचा

वित्त वर्ष 25 में शोध व विकास पर सर्वाधिक खर्च रक्षा उत्पादन ने किया। रक्षा उत्पादन का शोध व विकास के लिए परिव्यय 4,684 करोड़ रुपये था

Last Updated- January 02, 2026 | 10:34 PM IST
CPSE R&D
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) का वित्त वर्ष 25 में शोध व विकास (आरऐंडडी) पर खर्च बढ़ा। बीते माह जारी सार्वजनिक उद्यम के वित्त वर्ष 2024-25 के सर्वेक्षण के मुताबिक सीपीएसई का शोध व विकास पर वित्त वर्ष 2024-25 में खर्च सालाना आधार पर 25.62 प्रतिशत बढ़कर 9,691 करोड़ रुपये हो गया जबकि यह खर्च वित्त वर्ष 2023-24 में 7,715 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 25 में शोध व विकास पर सर्वाधिक खर्च रक्षा उत्पादन ने किया। रक्षा उत्पादन का शोध व विकास के लिए परिव्यय 4,684 करोड़ रुपये था। यह सभी समूहों पर हुए खर्च का करीब 48 प्रतिशत अधिक है।

इसके बाद पेट्रोलियम (रिफाइनरी और मार्केटिंग) गतिविधियों का खर्च 1,492 करोड़ रुपये रहा। फिर भारी व मध्यम इंजीनियरिंग समूह ने इस साल में 750 करोड़ रुपये खर्च किया।

कच्चे तेल की कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025 में अनुसंधान एवं विकास पर 627 करोड़ रुपये खर्च किए और  यह वित्त वर्ष 2024 के 628 करोड़ रुपये से थोड़ा कम था। परिवहन और लॉजिस्टिक सेवाओं ने भी वित्त वर्ष 2025 में 472 करोड़ रुपये का अधिक व्यय दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 335 करोड़ रुपये था।

विद्युत पारेषण पर व्यय वित्त वर्ष 2024 के 220 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 314 करोड़ रुपये हो गया। अन्य क्षेत्रों में स्टील कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025 में अनुसंधान एवं विकास पर 245 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि यह वित्त वर्ष 2024 में 253 करोड़ रुपये था।

सार्वजनिक विकास उद्यमों (सीपीएसई) में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) वित्त वर्ष 2024-25 में अनुसंधान एवं विकास पर सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनी के रूप में उभरी। एचएएल ने 2,482 करोड़ रुपये का व्यय किया, जो कुल अनुसंधान एवं विकास व्यय का 26 प्रतिशत है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) 1,472 करोड़ रुपये के अनुसंधान एवं विकास व्यय के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो कुल व्यय का 15 प्रतिशत है।

First Published - January 2, 2026 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट