विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी (Wipro founder Azim Premji) ने अपने दोनों बेटों ऋषद प्रेमजी (Rishad Premji) और तारिक प्रेमजी (Tariq Premji) 1.02 करोड़ इक्विटी शेयर गिफ्ट में दिए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
इन शेयरों की कीमत 500 करोड़ रुपये है। 78 वर्षीय टेक संस्थापक के पास पिछले सप्ताह तक कंपनी के 22.58 करोड़ से अधिक शेयर थे। विप्रो के शेयर का वर्तमान में मूल्य 472.9 रुपये प्रति शेयर है। ऐसे में ट्रांसफर शेयरों की कीमत 483 करोड़ रुपये बैठती है।
टेक दिग्गज अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी वर्तमान में विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन हैं और आईटी उद्योग का एक प्रमुख चेहरा हैं।
यह भी पढ़ें: DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 1.1 करोड़ रु का जुर्माना
कंपनी ने क्या दिया बयान?
Wipro की ओर से बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, ‘‘ मैं, अजीम एच. प्रेमजी आपको बताना चाहता हूं कि विप्रो लिमिटेड में मेरे 1,02,30,180 शेयर जो कंपनी की कुल शेयर पूंजी का 0.20 प्रतिशत हैं, उन्हें रिशद अजीम प्रेमजी और तारिक अजीम प्रेमजी को उपहार स्वरूप हस्तांतरित कर दिया गया है।’’
हालांकि, इस लेन-देन से कंपनी में समग्र प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं आएगा और प्रस्तावित लेन-देन के बाद भी यह समान रहेगी।
यह भी पढ़ें: Zee Entertainment ने Sony India के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू की
विप्रो की ओर से शेयर बाजार को अलग से दी गई जानकारी में रिशद प्रेमजी ने बताया कि विप्रो लिमिटेड के 51,15,090 इक्विटी शेयर अजीम प्रेमजी से उपहार के रूप में मिले हैं। तारिक अजीम प्रेमजी ने भी अजीम प्रेमजी से उपहार स्वरूप 51,15,090 शेयर मिलने की जानकारी दी है।