facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Wipro के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने बेटों को दिया 1 करोड़ शेयर का गिफ्ट, जानिए कितनी है इनकी कीमत

78 वर्षीय टेक संस्थापक Azim Premji के पास पिछले सप्ताह तक कंपनी के 22.58 करोड़ से अधिक शेयर थे।

Last Updated- January 25, 2024 | 2:02 PM IST
Premji gifts 10 mn equity shares of Wipro worth over Rs 480 cr to his sons
Wipro founder Azim Premji (File pic)

विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी (Wipro founder Azim Premji) ने अपने दोनों बेटों ऋषद प्रेमजी (Rishad Premji) और तारिक प्रेमजी (Tariq Premji) 1.02 करोड़ इक्विटी शेयर गिफ्ट में दिए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

इन शेयरों की कीमत 500 करोड़ रुपये है। 78 वर्षीय टेक संस्थापक के पास पिछले सप्ताह तक कंपनी के 22.58 करोड़ से अधिक शेयर थे। विप्रो के शेयर का वर्तमान में मूल्य 472.9 रुपये प्रति शेयर है। ऐसे में ट्रांसफर शेयरों की कीमत 483 करोड़ रुपये बैठती है।

टेक दिग्गज अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद प्रेमजी वर्तमान में विप्रो के कार्यकारी चेयरमैन हैं और आईटी उद्योग का एक प्रमुख चेहरा हैं।

यह भी पढ़ें: DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 1.1 करोड़ रु का जुर्माना

कंपनी ने क्या दिया बयान?

Wipro की ओर से बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, ‘‘ मैं, अजीम एच. प्रेमजी आपको बताना चाहता हूं कि विप्रो लिमिटेड में मेरे 1,02,30,180 शेयर जो कंपनी की कुल शेयर पूंजी का 0.20 प्रतिशत हैं, उन्हें रिशद अजीम प्रेमजी और तारिक अजीम प्रेमजी को उपहार स्वरूप हस्तांतरित कर दिया गया है।’’

हालांकि, इस लेन-देन से कंपनी में समग्र प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं आएगा और प्रस्तावित लेन-देन के बाद भी यह समान रहेगी।

यह भी पढ़ें: Zee Entertainment ने Sony India के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू की

विप्रो की ओर से शेयर बाजार को अलग से दी गई जानकारी में रिशद प्रेमजी ने बताया कि विप्रो लिमिटेड के 51,15,090 इक्विटी शेयर अजीम प्रेमजी से उपहार के रूप में मिले हैं। तारिक अजीम प्रेमजी ने भी अजीम प्रेमजी से उपहार स्वरूप 51,15,090 शेयर मिलने की जानकारी दी है।

 

First Published - January 25, 2024 | 12:51 PM IST

संबंधित पोस्ट