facebookmetapixel
Asian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ीSBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?

9 साल में पहली बार Tata Sons की डिविडेंड आय में गिरावट, निवेश योजनाओं पर पड़ सकता है असर

टाटा संस की एकल परिचालन आय वित्त वर्ष 2024 में 25.3 फीसदी बढ़कर 43,767 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 34,917 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- June 06, 2025 | 10:45 PM IST
Tata Sons

टाटा समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी टाटा संस को वित्त वर्ष 2025 के लिए समूह की कंपनियों से प्राप्त लाभांश आय में गिरावट दिख सकती है। टाटा संस की लाभांश आय और समूह की सूचीबद्ध कंपनियों से शेयर पुनर्खरीद के जरिये होने वाली आय वित्त वर्ष 2025 में 3.5 फीसदी घटकर 36,514 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो एक साल पहले 37,832 करोड़ रुपये रही थी। यह टाटा संस की लाभांश आय में पिछले नौ वर्षों में पहली सालाना गिरावट होगी। इससे पहले वित्त वर्ष 2016 में उसकी लाभांश आय में गिरावट दर्ज की गई थी। उस साल कंपनी की आय 42.5 फीसदी घटकर 6,898 करोड़ रुपये रह गई थी, जो इसके एक साल पहले 11,993 करोड़ रुपये थी।

Also Read: चीन के निर्यात प्रतिबंध के बाद दुर्लभ खनिजों के पुनर्चक्रण के लिए 1,500 करोड़ रुपये की नई प्रोत्साहन योजना

विश्लेषकों का कहना है कि अगर टाटा संस की लाभांश आय में गिरावट होती है तो उसका असर ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण एवं विमानन जैसे समूह के कारोबार में उसके निवेश पर दिख सकता है। अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एक विश्लेषक ने कहा, ‘टाटा संस की लाभांश आय में कमी का असर नई परियोजनाओं (जैसे ई-काॅमर्स, विमानन) में उसकी निवेश क्षमता पर पड़ेगा। उनमें से अ​धिकतर परियोजनाएं फिलहाल घाटे में चल रही हैं। अगर टीसीएस वित्त वर्ष 2026 के लिए लाभांश भुगतान बढ़ाती है तो ​स्थिति बदल सकती है।’

टाटा संस की एकल परिचालन आय वित्त वर्ष 2024 में 25.3 फीसदी बढ़कर 43,767 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 34,917 करोड़ रुपये थी। इसमें करीब 95 फीसदी योगदान लाभांश आय और टीसीएस के शेयर पुनर्खरीद का था। टाटा संस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 में 34,654 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले के मुकाबले 56.6 फीसदी अधिक है।

Also Read: आदित्य बिड़ला की बिड़ला ओपस ने एशियन पेंट्स के खिलाफ CCI में शिकायत दर्ज कराई

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज से लाभांश भुगतान में कटौती के कारण टाटा संस की लाभांश आय में गिरावट दिख सकती है। टीसीएस वित्त वर्ष 2025 के लिए कुल 46,612 करोड़ रुपये का इक्विटी लाभांश दे रही है, जो वित्त वर्ष 2024 के लिए 47,467 करोड़ रुपये के कुल भुगतान (शेयर पुनर्खरीद सहित) से 3.9 फीसदी कम है। ऐसे में टाटा संस को टीसीएस से प्राप्त लाभांश आय वित्त वर्ष 2025 में घटकर 32,722 करोड़ रुपये रह सकती है।

टीसीएस में टाटा संस की 71.74 फीसदी हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2025 में टीसीएस ने कोई शेयर पुनर्खरीद नहीं नहीं की, जबकि वित्त वर्ष 2024 में उसने करीब 21,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद की थी। इसका असर वित्त वर्ष 2025 के लिए टाटा संस की आय एवं मुनाफे पर दिख सकता है। वित्त वर्ष 2025 के लिए टीसीएस ने करीब 76 फीसदी लाभांश भुगतान पहली तीन तिमाहियों के दौरान अंतरिम लाभांश के रूप में और जनवरी में एक विशेष लाभांश के रूप में किया था।

टीसीएस अभी भी टाटा संस के लिए राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत है। वित्त वर्ष 2025 के लिए समूह की सूचीबद्ध कंपनियों से होने वाली कुल लाभांश आय में टीसीएस का योगदान 89.6 फीसदी है जो वित्त वर्ष 2024 में 90 फीसदी रहा था। टाटा स्टील 3.9 फीसदी योगदान के साथ दूसरे पायदान पर है और उसके बाद 2.4 फीसदी के साथ टाटा मोटर्स का स्थान है। टाटा संस की कुल लाभांश आय में समूह की अन्य कंपनियों का कुल योगदान महज 4 फीसदी होगा। टाटा मोटर्स वित्त वर्ष 2025 के लिए कुल 2,208 करोड़ रुपये का लाभांश दे रही है जो वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले 4 फीसदी कम है। टाटा स्टील और टाइटन कंपनी का लाभांश भुगतान वित्त वर्ष 2025 में एक साल पहले के स्तर पर बरकरार है।

Also Read: L&T ने SEBI के ESG नियमों के तहत जारी किए 500 करोड़ रुपये के ग्रीन बॉन्ड

टाटा समूह की सूचीबद्ध 14 कंपनियों में से 7 कंपनियों ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने लाभांश भुगतान में वृद्धि की है। उदाहरण के लिए, ट्रेंट ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 114 करोड़ रुपये का लाभांश भुगतान किया था जो वित्त वर्ष 2025 में 56.3 फीसदी बढ़कर 178 करोड़ रुपये हो गया है। समूह की अन्य कंपनियों ने भी वित्त वर्ष 2025 के लिए लाभांश भुगतान में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इनमें टाटा कम्युनिकेशंस (49.7 फीसदी), इंडियन होटल्स (28.6 फीसदी), वोल्टास (27.3 फीसदी), टाटा पावर (12.5 फीसदी) और टाटा कंज्यूमर (10.6 फीसदी) शामिल हैं।

First Published - June 6, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट