facebookmetapixel
डीपीडीपी अधिनियम के नियम लागू होने से भारत में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का परिदृश्य पूरी तरह बदलेगालाल किले में सजेगा अब ‘महाराजा’ का दरबार, एनजीएमए ने खोलीं दो नई कला दीर्घाएंपूर्वोत्तर में हुई है अभूतपूर्व वृद्धि, ₹4.48 लाख करोड़ के निवेश का संकल्प लिया गया: ज्योतिरादित्य सिंधियानिजी इक्विटी की रफ्तार से 2025 में विलय-अधिग्रहण गतिविधियों में रिकॉर्ड तेजी, खुली पेशकश 17 साल के हाई परसाल में दूसरी बार बढ़ा रेल यात्री किराया, सालाना 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त रेवेन्यू की उम्मीदबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: दिसंबर अंत में 90 प्रति डॉलर के करीब होगा रुपयाEditorial: जॉर्डन से ओमान तक, संबंधों को मजबूतीबजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फिर से जोर, निजी भागीदारी को मिले बढ़ावा‘धुरंधर’ से बॉलीवुड में नई पीढ़ी की सॉफ्ट पावर का आगमनप्रधानमंत्री मोदी ने असम को दी ₹15,600 करोड़ की सौगात, अमोनिया-यूरिया प्लांट की रखी आधारशिला

चीन के निर्यात प्रतिबंध के बाद दुर्लभ खनिजों के पुनर्चक्रण के लिए 1,500 करोड़ रुपये की नई प्रोत्साहन योजना

खान मंत्रालय जल्द ही 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना लेकर आएगा जो दुर्लभ खनिजों के पुनर्चक्रण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी।

Last Updated- June 06, 2025 | 10:39 PM IST
minerals
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

चीन द्वारा 4 अप्रैल से किए गए निर्यात प्रतिबंधों के कारण दुर्लभ खनिजों और मैग्नेट संकट के बाद अब खान मंत्रालय दुर्लभ खनिजों के पुनर्चक्रण के लिए 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना लाने की योजना बना रहा है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह बताया है।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ-साथ दुर्लभ खनिज और खनिज मैग्नेट के अनुसंधान एवं विकास में विशेषज्ञता रखने वाली हैदराबाद की मिडवेस्ट ऐडवांस्ड मेटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड (मैम) मैग्नेट के प्रसंस्करण के लिए इसकी प्रौद्योगिकी हासिल करने के लिए नन फेरस मैटेरियल्स टेक्नॉलजी डेवलपमेंट सेंटर (एनएफटीडीसी), हैदराबाद के साथ बातचीत कर रही है। पुनर्चक्रण के लिए प्रोत्साहन योजना नियोडिमियम (लैंथेनाइड श्रृंखला का एक दुर्लभ-पृथ्वी तत्व), तांबा, लिथियम, निकल और कोबाल्ट जैसे दुर्लभ खनिजों पर केंद्रित होगी और यह जनवरी में घोषणा की गई राष्ट्रीय दुर्लभ खनिज मिशन (एनसीएमएम) का हिस्सा होगी।

Also Read: RBI की दर कटौती और अच्छे मॉनसून से FMCG और ऑटो सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद

अधिकारी ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य दुर्लभ खनिजों के पुनर्चक्रण को प्रोत्साहित करना है। दुर्लभ खनिज मैग्नेट भी इन दुर्लभ खनिजों में शामिल हैं। पुराने स्थायी मैग्नेट का पुनर्चक्रण करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अगर कोई चार दुर्लभ खनिजों में से एक नियोडिमियम का पुनर्चक्रण करना चाहता है, तो हम प्रोत्साहन प्रदान करेंगे।’ उन्होंने कहा कि योजना अंतिम चरण में है और इसके लिए जल्द ही मंत्रिमंडल की मंजूरी ली जाएगी।

First Published - June 6, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट