facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

चीन के निर्यात प्रतिबंध के बाद दुर्लभ खनिजों के पुनर्चक्रण के लिए 1,500 करोड़ रुपये की नई प्रोत्साहन योजना

खान मंत्रालय जल्द ही 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना लेकर आएगा जो दुर्लभ खनिजों के पुनर्चक्रण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी।

Last Updated- June 06, 2025 | 10:39 PM IST
minerals
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

चीन द्वारा 4 अप्रैल से किए गए निर्यात प्रतिबंधों के कारण दुर्लभ खनिजों और मैग्नेट संकट के बाद अब खान मंत्रालय दुर्लभ खनिजों के पुनर्चक्रण के लिए 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना लाने की योजना बना रहा है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह बताया है।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ-साथ दुर्लभ खनिज और खनिज मैग्नेट के अनुसंधान एवं विकास में विशेषज्ञता रखने वाली हैदराबाद की मिडवेस्ट ऐडवांस्ड मेटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड (मैम) मैग्नेट के प्रसंस्करण के लिए इसकी प्रौद्योगिकी हासिल करने के लिए नन फेरस मैटेरियल्स टेक्नॉलजी डेवलपमेंट सेंटर (एनएफटीडीसी), हैदराबाद के साथ बातचीत कर रही है। पुनर्चक्रण के लिए प्रोत्साहन योजना नियोडिमियम (लैंथेनाइड श्रृंखला का एक दुर्लभ-पृथ्वी तत्व), तांबा, लिथियम, निकल और कोबाल्ट जैसे दुर्लभ खनिजों पर केंद्रित होगी और यह जनवरी में घोषणा की गई राष्ट्रीय दुर्लभ खनिज मिशन (एनसीएमएम) का हिस्सा होगी।

Also Read: RBI की दर कटौती और अच्छे मॉनसून से FMCG और ऑटो सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद

अधिकारी ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य दुर्लभ खनिजों के पुनर्चक्रण को प्रोत्साहित करना है। दुर्लभ खनिज मैग्नेट भी इन दुर्लभ खनिजों में शामिल हैं। पुराने स्थायी मैग्नेट का पुनर्चक्रण करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अगर कोई चार दुर्लभ खनिजों में से एक नियोडिमियम का पुनर्चक्रण करना चाहता है, तो हम प्रोत्साहन प्रदान करेंगे।’ उन्होंने कहा कि योजना अंतिम चरण में है और इसके लिए जल्द ही मंत्रिमंडल की मंजूरी ली जाएगी।

First Published - June 6, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट