अंतरराष्ट्रीय

टेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेज

डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने एलोन मस्क का 2018 का 55 बिलियन डॉलर का टेस्ला पे पैकेज बहाल कर दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 20, 2025 | 11:56 AM IST

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क को एक बड़ा आर्थिक लाभ मिला है। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में मस्क को दिए गए 55 बिलियन डॉलर के पे पैकेज को बहाल कर दिया। यह पैकेज मस्क को टेस्ला को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित करने के लिए बनाया गया था।

जनवरी 2024 में डेलावेयर की चांसलर कथलीन सेंट जूड मेकॉमिक ने एक टेस्ला शेयरहोल्डर के मामले में यह पैकेज रद्द कर दिया था। मस्क ने इसे कानूनी अतिक्रमण माना था और यही वजह थी कि उन्होंने टेस्ला को डेलावेयर से टेक्सास में रजिस्टर्ड कराने का फैसला किया था।

टेस्ला के बोर्ड ने मस्क को खुश रखने के लिए शेयरधारकों को मनाकर पे पैकेज को दोबारा मान्यता दिलाई थी। उस समय इसकी कीमत लगभग 44.9 बिलियन डॉलर थी।

इस साल, टेस्ला ने मस्क के लिए नया पे पैकेज भी तैयार किया है, जो उन्हें अगले दशक में कंपनी का मार्केट वैल्यू 1.6 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने पर 1 ट्रिलियन डॉलर तक दे सकता है।

2018 के पैकेज के समय, टेस्ला अभी उत्पादन बढ़ाने और नकदी प्रबंधन के लिए संघर्ष कर रही थी। लेकिन बाद में कंपनी की प्रोडक्शन समस्याएं कम हुईं और मस्क ने पैकेज के लिए आवश्यक टार्गेट पूरे किए।

डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के फैसले में कई त्रुटियों का हवाला देते हुए 2018 के पे पैकेज को बहाल कर दिया और टेस्ला को नाममात्र के 1 डॉलर हर्जाने का आदेश भी दिया।

-एजेंसी इनपुट के साथ

First Published : December 20, 2025 | 11:56 AM IST