facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Q4 Results Today: आज इन 15 कंपनियों के जारी होंगे Q4 रिजल्ट, शेयरों पर निवेशकों की रहेगी पैनी नजर

Q4 Results Today: M&M Finance ने Q4FY24 पर विचार करने के लिए 23 अप्रैल को होने वाली बोर्ड बैठक को अब बाद की तारीख के लिए टाल दिया गया है, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी।

Last Updated- April 23, 2024 | 12:20 PM IST
Samvardhana Motherson International, Q4 Results

Q4 Results Today: अप्रैल का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है। चालू वित्त वर्ष (FY25) का पहला महीना कंपनियों के लिए चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजों के ऐलान का समय होता है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यानी 23 अप्रैल को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एलेक्सी और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया समेत 16 कंपनियां Q4 FY24 के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज जारी होने वाले अपने Q4 रिजल्ट को टाल दिया है।

ये 15 कंपनियां आज चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एलेक्सी, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, साइएंट डीएलएम, हुहटामाकी इंडिया, नेल्को, एक्सिटा कॉटन, आर्टसन इंजीनियरिंग, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, एलकेपी सिक्योरिटीज, एरो ग्रेनाइट इंडस्ट्रीज, जिंदल होटल और नेटलिंक सॉल्यूशंस के नतीजें 23 अप्रैल को आ सकते हैं।

Also read: Stock Market Updates: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी; Sensex 250 अंक उछला, Nifty 22,400 के पार

M&M Finance आज नहीं जारी करेगी Q4 रिजल्ट

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड भी आज अपने Q4FY24 का रिजल्ट जारी करने वाली थी। मगर कंपनी को उत्तर पूर्व क्षेत्र (North East region) में अपनी एक ब्रांच में 150 करोड़ की धोखाधड़ी का पता चला है। इसके बाद कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों (Q4FY24) पर विचार करने के लिए 23 अप्रैल को होने वाली बोर्ड बैठक को अब बाद की तारीख के लिए टाल दिया गया है, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी। इस तरह से अब 15 कंपनियों के रिजल्ट जारी हो सकते हैं।

Q4 रिजल्ट के बाद इन कंपनियों के शेयरों में मूवमेंट की संभावना

आज रिजल्ट न जारी करने की खबर आने के बाद मंगलवार को, BSE पर महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर खबर लिखे जाते समय 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 270.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। Q4 रिजल्ट के बाद इन 15 कंपनियों के शेयरों में भी मूवमेंट देखने को मिल सकता है। निवेशकों की इन शेयरों पर पैनी नजर बनी रहेगी।

First Published - April 23, 2024 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट