Opening Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 286 अंक बढ़कर 73,932 पर और 50 शेयरों वाला NSE निफ्टी 82 अंक बढ़कर 22,418 पर पहुंच गया।
भारती एयरटेल, टाइटन, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, विप्रो, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और मारुति ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की, जबकि नेस्ले इंडिया लाल निशान में कारोबार कर रही थी।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.39 और 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ व्यापक बाजार भी मजबूत खुले।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एलेक्सी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, साइएंट डीएलएम, हुहटामाकी इंडिया, नेल्को, एक्सिटा कॉटन, आर्टसन इंजीनियरिंग, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, एलकेपी सिक्योरिटीज, एरो ग्रेनाइट इंडस्ट्रीज, जिंदल होटल और नेटलिंक सॉल्यूशंस के वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही नतीजें आज जारी हो सकते हैं।
मंगलवार की सुबह एशिया के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा, जापान का निक्की 225 0.18 फीसदी ऊपर था, जबकि व्यापक आधार वाले टॉपिक्स इंडेक्स में 0.22 फीसदी की गिरावट आई, जिससे इसकी शुरुआती बढ़त कम हो गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी ने भी अपनी शुरुआती बढ़त खो दी और 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.52 फीसदी बढ़ा और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.63 फीसदी उछला।
दूसरी ओर, अमेरिका में कल रात सभी तीन सूचकांकों में उछाल आया, जिसमें डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एसएंडपी 500 में 0.87 प्रतिशत की वृद्धि हुई और नैस्डैक कंपोजिट में 1.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.43 प्रतिशत बढ़कर 87.37 डॉलर प्रति बीबीएल पर पहुंच गया।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स (Sensex) 560 अंक चढ़कर 73,649 पर बंद हुआ, वहीं दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) ने 189 अंकों की बढ़त के साथ 22,336 पर कारोबार की समाप्ति की। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की 2,915 करोड़ रुपये की बिकवाली के बावजूद सूचकांकों में बढ़ोतरी हुई। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,543 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बीएसई (BSE) में लिस्टेड शेयरों का कुल बाजार पूंजीकरण 4.4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 398 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।