नई गाड़ियों की पेशकश के साथ इस साल जून में भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री मामूली रूप से बढ़ी है। पिछले साल जून में बिके 3,28,710 यात्री वाहनों के मुकाबले इस साल जून में 3.87 फीसदी वृद्धि के साथ 3,40,784 गाड़ियों की बिक्री हुई।
चुनावी मौसम और लू के कारण इस साल जनवरी से जून तक यात्री वाहनों की बिक्री 7.6 फीसदी बढ़कर 21.68 लाख इकाइयों की रही, जबकि बीते साल इसी अवधि के दौरान 20.15 लाख यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी।
मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्य अधिकारी (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) पार्थ बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जून 2023 के मुकाबले इस साल जून में सिर्फ 12 हजार अधिक गाड़ियों की बिक्री हुई।
यह वृद्धि मुख्य तौर पर नए वाहनों की पेशकश के कारण हुई हैं, जिसे हमारी प्रतिस्पर्धी कंपनियों ने पेश किया है।’ उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उच्च आधार के कारण यात्री वाहनों की बिक्री में धीमी वृद्धि दिख सकती है।
जून महीने में मारुति सुजूकी की घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 3 फीसदी बढ़कर 1,37,160 इकाइयों की रही, जबकि पिछले साल जून में 1,33,027 गाड़ियां बिकी थीं। इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाहगी में क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की बिक्री 1.2 फीसदी बढ़कर 4,19,114 इकाइयों की रही।
मारुति सुजूकी ने कहा कि कंपनी के डीलरों के पास फिलहाल 37 से 38 दिनों का स्टॉक है। मारुति सुजूकी ने इस साल जून में एक साल पहले के मुकाबले 57 फीसदी अधिक निर्यात किया है।
इसी अवधि के दौरान आईपीओ लाने वाली ह्युंडै मोटर इंडिया ने 64,803 (घरेलू स्तर पर 50,103 और 14,700 निर्यात) गाड़ियों की बिक्री की, जो पिछले साल जून के 65,601 गाड़ियों की तुलना में 1.22 फीसदी की गिरावट है। ह्युंडै इंडिया ने इस साल की पहली छमाही में कुल 3,85,772 गाड़ियों की बिक्री जी, एक साल पहले के 3,65,030 गाड़ियों की बिक्री के मुकाबले 5.68 फीसदी अधिक है।
ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘हमने कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली छमाही में एक साल पहले के मुकाबले बिक्री में 5.68 फीसदी की कुल वृद्धि दर्ज की है। एसयूवी ने घरेलू बिक्री में 66 फीसदी का दमदार योगदान दिया है। पहली छमाही में घरेलू बाजार में ह्युंडै की नई क्रेटा की 91,438 इकाइयों की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है।’
दूसरी ओर, जून में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की संख्या 8 फीसदी गिरकर 43,624 इकाइयों की रही। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, ‘देश के कुछ इलाकों में त्योहारों के कारण अप्रैल के पहले पखवाड़े में मांग में वृद्धि के बाद वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में खुदरा यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, खासकर देश भर में चुनावों और भीषण गर्मी के कारण मई और जून के महीने में इसमें गिरावट दर्ज की गई।
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की कारों और एसयूवी की थोक बिक्री 1,38,682 कारों की रही, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के मुकाबले स्थिर है, क्योंकि हमने भंडार को नियंत्रित करने के लिए खुदरा बिक्री के अनुरूप अपनी बिक्री को समायोजित किया।’
उन्होंने कहा, ‘आगे चलकर हमें मांग में सुधार की उम्मीद है क्योंकि पिछले दो महीनों में कम खुदरा बिक्री के बावजूद गाड़ियों के बारे में पूछताछ मजबूत बनी हुई है। अगस्त से त्योहार शुरू हो जाएंगे ऐसे में गाड़ियों के बारे में पूछताछ होना उद्योग के लिए अच्छा संकेत है।’
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने भी कहा है कि इस साल जून में उसके 40,022 यात्री वाहन बिके, जो पिछले साल के 32,588 बिके वाहनों की तुलना में 23 फीसदी अधिक है। जून में कंपनी के निर्यात सहित कुल 69,397 वाहनों की बिक्री हुई, जो 11 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी के 20,594 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘हमने जून में कुल 40,022 एसयूवी की बिक्री की, जो 23 फीसदी की वृद्धि है।’