इस त्योहारी सीजन में परंपरागत ई-कॉमर्स कंपनियों की तुलना में तीव्र डिलिवरी बाजी मार सकती है। टीमलीज की रिपोर्ट के अनुसार आगामी त्योहारी सीजन के दौरान ई-कॉमर्स उद्योग की बिक्री में 35 प्रतिशत का इजाफा होने वाला है।
हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस 35 प्रतिशत में से क्विक कॉमर्स कंपनियों की कितनी बिक्री रहेगी, लेकिन प्रमुख डिलिवरी साझेदार जिस तरह की तैयारी कर रहे हैं, उससे मजबूत वृद्धि का संकेत मिलता है।
फ्लिपकार्ट की ‘मिनट्स’ की शुरुआत की वजह से भी क्विक कॉमर्स श्रेणी में तेजी आई है। अक्टूबर में अपने भावी प्रमुख सेल कार्यक्रम – बिग बिलियन डेज 2024 से पहले कंपनी कथित तौर पर सभी प्रमुख शहरों में लगभग 100 डार्क स्टोर खोलने की योजना बना रही है।
ब्लिंकइट की योजना साल 2026 के अंत तक डार्क स्टोर की संख्या 2,000 तक करने की है। फिलहाल यह संख्या 639 है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में ही 113 डार्क स्टोर जोड़े हैं और इस बात की उम्मीद है कि ब्लिंकइट इस त्योहारी सीजन से पहले सितंबर तिमाही में भी इतनी ही संख्या में स्टोर शुरू करेगी।
जून में जेप्टो ने मार्च 2025 तक डार्क स्टोर की संख्या बढ़ाकर 700 तक करने की योजना का ऐलान किया था। वर्तमान में यह संख्या 350 है। इसे स्तर तक पहुंचने के लिए इसे हर तिमाही में लगभग 80 स्टोर जोड़ने होंगे।
शिपरॉकेट, ईकॉम एक्सप्रेस और एक्सप्रेसबीज जैसे डिलिवरी साझेदारी तथा लॉजिस्टिक्स यूनिकॉर्न भी तीव्र डिलिवरी की पूर्ति करने के लिए अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। उदाहरण के लिए शिपरॉकेट ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलूरु, मुंबई, चेन्नई, केरल, हैदराबाद और पुणे सहित प्रमुख शहरों में शिपरॉकेट क्विक सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा अगले 30 दिनों में कई शहरों में शुरू की जाएगी।