facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

ICICI Bank Q1 Results: मुनाफा 15.5% बढ़कर ₹12,768 करोड़ पर पहुंचा, डिपॉजिट और रिटेल लोन ग्रोथ भी मजबूत

बैंक की औसत जमा राशि में 11.2% की बढ़ोतरी हुई और यह 15,33,241 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। करंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट (कासा) का अनुपात 38.7% रहा।

Last Updated- July 19, 2025 | 4:45 PM IST
ICICI bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank ने बीती जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक ने शनिवार को बताया कि जूम तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 15.5% बढ़कर 12,768.21 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,059.11 करोड़ रुपये था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 10.6% की बढ़ोतरी हुई और यह 21,635 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 19,553 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने बताया कि उसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) जून 2025 तिमाही में 4.34% रहा, जो मार्च 2025 में 4.41% और पिछले साल की जून तिमाही में 4.36% था। इसके अलावा, कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.6% बढ़कर 17,505 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15,412 करोड़ रुपये था। बैंक ने प्रोविजन (टैक्स को छोड़कर) में भी इजाफा किया, जो इस तिमाही में 1,815 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 1,332 करोड़ रुपये था। पिछले साल की तिमाही में अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड (AIF) से जुड़े 389 करोड़ रुपये के प्रोविजन रिलीज शामिल थे।

ट्रेजरी गेन में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई, जो इस बार 1,241 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 613 करोड़ रुपये थी। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज और इक्विटी में रियलाइज्ड और मार्क-टू-मार्केट गेन से हुई।

Also Read: तगड़ा रिजल्ट! HDFC Bank को Q1 में ₹18,155 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, ₹5 डिविडेंड और 1:1 बोनस शेयर का ऐलान

मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ और स्थिर लोन बुक

बैंक की औसत जमा राशि में 11.2% की बढ़ोतरी हुई और यह 15,33,241 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। करंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट (कासा) का अनुपात 38.7% रहा। घरेलू लोन पोर्टफोलियो में 12% की बढ़ोतरी हुई और यह 13,31,196 करोड़ रुपये हो गया। बैंक की एसेट क्वालिटी भी स्थिर रही। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) अनुपात 1.67% तक सुधर गया, जो पिछले साल 2.15% था।

नेट NPA अनुपात 0.41% रहा, जो पिछले साल 0.43% था। नॉन-परफॉर्मिंग लोन्स पर प्रोविजनिंग कवरेज अनुपात 75.3% रहा। जून 2025 तक बैंक का कुल कैपिटल एडेक्वेसी अनुपात 16.97% और कॉमन इक्विटी टियर-1 (CET1) अनुपात 16.31% रहा, जो नियामकीय जरूरतों से काफी ऊपर है।

बिजनेस बैंकिंग में शानदार 29.7% की सालाना और 3.7% की तिमाही बढ़ोतरी देखी गई। रिटेल लोन पोर्टफोलियो 6.9% बढ़ा और कुल लोन का 52.2% हिस्सा रहा। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र में लोन में 0.4% की सालाना और 1.5% की तिमाही गिरावट आई।

First Published - July 19, 2025 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट