facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Haldiram के प्रवर्तक नहीं चाहते कंपनी बिके, निजी इ​क्विटी फर्मों ने ​अधिग्रहण की पेशकश की

एक बैंकिंग सूत्र ने बताया कि प्रवर्तक परिवार कंपनी के 69,138 करोड़ रुपये (8.3 अरब डॉलर) के मूल्यांकन से खुश नहीं है।

Last Updated- May 20, 2024 | 8:51 AM IST
Temasek in talks to pick minority stake in Haldiram's at $11 bn valuation

निजी इ​क्विटी फर्मों ने हल्दीराम स्नैक्स फूड्स को खरीदने के लिए गैर-बाध्यकारी पेशकश की है मगर प्रवर्तक कंपनी को बेचना नहीं चाहते। हल्दीराम के शीर्ष अ​धिकारियों ने कहा कि प्रवर्तकों ने निजी इ​क्विटी कंपनियों से पेशकश करने को नहीं कहा है और वे कंपनी नहीं बेच रहे हैं। हल्दीराम से जुड़े एक सूत्र ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘प्रवर्तकों की कंपनी बेचने की खबरें सच नहीं हैं।’

निजी इ​​क्विटी उद्योग के एक सूत्र के अनुसार अमेरिका की निजी इ​क्विटी दिग्गज ब्लैकस्टोन और बेन कैपिटल तथा सिंगापुर की टेमासेक की अगुआई वाले एक कंसोर्टियम ने हल्दीराम स्नैक्स को खरीदने के लिए अलग-अलग गैर-बाध्यकारी पेशकश की हैं। एक बैंकिंग सूत्र ने बताया कि प्रवर्तक परिवार कंपनी के 69,138 करोड़ रुपये (8.3 अरब डॉलर) के मूल्यांकन से खुश नहीं है।

इस बारे में जानकारी के लिए ब्लैकस्टोन और टेमासेक से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। हल्दीराम और बेन कैपिटल को भी ई-मेल भेजे गए मगर
जवाब नहीं आए।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबरों के मुताबिक पिछले साल सितंबर में टाटा कंज्यूमर भी हल्दीराम में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बात कर रही थी, लेकिन प्रवर्तकों ने कंपनी की कीमत 83,300 करोड़ रुपये (10 अरब डॉलर) लगा दी, जिससे बात नहीं बन पाई। रॉयटर्स के अनुसार कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर संभावित सूचीबद्धता से पहले पिछले साल अतिरिक्त 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बेन कैपिटल के साथ भी बात की थी। लेकिन सौदा नहीं हो पाया।

पिछले साल हल्दीराम परिवार के दो धड़ों – नई दिल्ली और नागपुर – ने अपने कारोबार का विलय करने का निर्णय किया। इस परिवार का तीसरा धड़ा कोलकाता में है और वह नई एकीकृत इकाई में शामिल नहीं है।

हल्दीराम परिवार के लेनदेन में हल्दीराम स्नैक्स और हल्दीराम फूड इंटरनैशनल के एफएमसीजी कारोबार को मिलाकर हल्दीराम स्नैक्स फूड्स नाम की नई कंपनी बना दी गई। नई इकाई में हल्दीराम स्नैक्स के मौजूदा शेयरधारकों को 56 फीसदी हिस्सेदारी और हल्दीराम फूड इंटरनैशनल के पास 44 फीसदी हिस्सेदारी लेनी थी। सौदा पूरा होने के बाद हल्दीराम स्नैक्स फूड्स ही हल्दीराम समूह का समूचा एफएमसीजी कारोबार चलाएगी।

इस साल फरवरी में जारी क्रिसिल रेटिंग्स के विवरण के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में हल्दीराम स्नैक्स की आय 6,377 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2022 में 5,195 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कर बाद मुनाफा 74 फीसदी बढ़कर 593 करोड़ रुपये रहा।

फ्रॉस्ट ऐंड सुलिवन की रिपोर्ट के अनुसार 19,300 करोड़ रुपये के देसी नमकीन और पश्चिमी नमकीन बाजार में हल्दीराम (दिल्ली और नागपुर) की 36 फीसदी हिस्सेदारी है। इस श्रेणी में पेप्सी जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों और अन्य भारतीय कंपनियों के आने से होड़ काफी बढ़ गई है।

First Published - May 19, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट