facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

Gold silver price today: सस्ते हुए सोना चांदी; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेट

Gold- Silver price today: घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,23,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,46,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं

Last Updated- October 27, 2025 | 10:32 AM IST
Gold and Silver Price today
Representative Image

Gold-Silver Price Today, October 27: सोने चांदी के वायदा भाव में आज नरमी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव आज गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,23,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,46,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 951 रुपये की गिरावट के साथ 1,22,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,23,451 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,051 रुपये की गिरावट के साथ 1,22,400 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,22,536 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,22,309 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही।  MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 4,560 रुपये की गिरावट के साथ 1,42,910 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,47,470 रुपये था।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 954 रुपये की गिरावट के साथ 1,46,516 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,46,728 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,42,910 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। Comex पर सोना 4,103.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस  4,137.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 45.70 डॉलर की गिरावट के साथ 4,092.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 48.30 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 48.58 डॉलर था।  खबर लिखे जाने के समय यह 0.35 डॉलर की गिरावट के साथ 48.23 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,22,500 1,23,451 1,22,400
चांदी 1,42,910 1,47,470 1,46,516
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,103.30 4,137.80 4,092.10
चांदी 48.30 48.58 48.23

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - October 27, 2025 | 9:59 AM IST

संबंधित पोस्ट