कमोडिटी

Online seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने आज आधुनिक बीज प्रसंस्करण संयंत्र और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- October 27, 2025 | 6:39 PM IST

Online seed booking: किसानों के लिए अब बीज लेना आसान हो सकता है। केंद्र सरकार किसानों को बीज की ऑनलाइन बुकिंग करने की सुविधा देने जा रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छोटे किसानों को भी अच्छी गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। चौहान ने आज राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) के अत्याधुनिक बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूसा परिसर दिल्ली में राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) के नव-स्थापित अत्याधुनिक सब्जी एवं पुष्प बीज प्रसंस्करण संयंत्र और पैकिंग इकाई का उद्घाटन किया। इस संयंत्र की क्षमता 1 टन प्रति घंटा है। चौहान ने इसके अलावा आज एनएससी के बरेली, धारवाड़, हसन, सूरतगढ़ और रायचूर स्थित पांच बीज प्रसंस्करण संयंत्रों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। इन पांचों संयंत्रों की क्षमता 4 टन प्रति घंटा है।

Also Read: PMAY Online Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बनने की राह हुई आसान

चौहान ने कहा कि इन संयंत्रों से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जिससे कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ये नए संयंत्र किसानों की जरूरतें पूरी करेंगे। पिछले दिनों चलाए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें नकली और घटिया बीज के संबंध में आई थी, ऐसे में गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध होना आवश्यक है।

बीज की ऑनलाइन बुकिंग के लिए प्लेटफॉर्म का शुभारंभ

किसान अब बीज की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। कृषि मंत्री चौहान ने आज किसानों के लिए ‘बीज प्रबंधन 2.0’ प्रणाली और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ किया। इस प्रणाली के माध्यम से किसान अब अपनी बीज आवश्यकताओं की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे। जिससे पारदर्शिता और बीज की उपलब्धता दोनों में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों तक अच्छी गुणवत्ता के बीज पहुंचना जरूरी है। इसके लिए चौहान ने एनएससी को रोड़मेप बनाकर काम करने को कहा।

First Published : October 27, 2025 | 6:16 PM IST