कंपनियां

दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमान

कंपनी के बोर्ड ने उनकी जगह अलबिंदर सिंह धिंडसा को नए सीईओ और की मैनेजेरियल पर्सनल (KMP) के रूप में नियुक्त किया है

Published by
अंशु   
Last Updated- January 21, 2026 | 4:52 PM IST

Deepinder Goyal resigns as Eternal CEO: जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी ईटरनल (Eternal) के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दीपिंदर गोयल ने ईटरनल ग्रुप के डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा। कंपनी के बोर्ड ने उनकी जगह अलबिंदर सिंह धिंडसा को नए सीईओ और की मैनेजेरियल पर्सनल (KMP) के रूप में नियुक्त किया है।

दीपिंदर गोयल ने क्यों दिया इस्तीफा

शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में गोयल ने कहा, “हाल ही में, मैं खुद को कुछ नए विचारों की ओर खिंचा हुआ महसूस कर रहा हूं, जिनमें काफी ज्यादा जोखिम वाले प्रयोग और इनोवेशन शामिल हैं। ऐसे विचार उन परियोजनाओं के लिए ज्यादा बेहतर हैं जो ईटरनल जैसी लिस्टेड कंपनी के बाहर आगे बढ़ाए जाएं।”

Also Read: Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ी

उन्होंने आगे कहा, “ईटरनल को अपने बिजनेस से जुड़े नए विकास क्षेत्रों का पता लगाते समय फोकस और अनुशासन बनाए रखना चाहिए। जबकि मुझे लगता है कि व्यक्तिगत रूप से मैं ईटरनल में जो काम कर रहा हूं उसे जारी रखने के साथ-साथ बाहर नए विचारों की खोज भी कर सकता हूं। भारत में एक लिस्टेड कंपनी के CEO से जुड़े उम्मीदें, कानूनी और अन्य जिम्मेदारियां ऐसा करने के लिए एक एकाग्र फोकस की मांग करती हैं।”

अलबिंदर सिंह धिंडसा होंगे नए सीईओ

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने अलबिंदर सिंह धिंडसा को नए सीईओ और की मैनेजेरियल पर्सनल (KMP) के रूप में नियुक्त किया है। धिंडसा 1 फरवरी से ही नए सीईओ के रूप में कंपनी की कमान संभालेंगे।

गोयल ने कहा कि ब्लिंकिट के अधिग्रहण से लेकर ब्रेकइवन तक की यात्रा उनके नेतृत्व में पूरी हुई। उन्होंने टीम, कंपनी का कल्चर, सप्लाई चेन और ऑपरेटिंग रिदम को मजबूत किया।

उन्होंने आगे कहा, “धिंडसा में एक अनुभवी फाउंडर का DNA है और उनकी क्रियान्वयन क्षमता मुझसे कहीं ज्यादा है। वह ईटरनल के ग्रुप CEO के रूप में नेतृत्व देने में पूरी तरह सक्षम हैं। ब्लिंकिट हमारी सबसे बड़ी विकास संभावनाओं में से एक है और अलबिंदर (अलबी) की जरूरत बनी रहेगी। हमारी विकेंद्रीकृत संरचना, जिसमें हर बिजनेस का CEO उसे पूर्ण स्वामित्व के साथ ऑपरेट करता है, वैसे ही बनी रहेगी – और यह अलबी को इस काम को अच्छे से करने में मदद करेगी।

Also Read: WhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?

दीपिंदर गोयल संभालेंगे डायरेक्टर की कमान

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने दीपिंदर गोयल को वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। यह नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद प्रभावी होगी और मंजूरी मिलने की तारीख से 5 वर्षों की अवधि के लिए होगी।

ईटरनल का मुनाफा 73% बढ़ा

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 73 प्रतिशत उछलकर ₹102 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹59 करोड़ था।तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 202 प्रतिशत उछलकर ₹16,315 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹5,405 करोड़ था। कंपनी के रेवेन्यू में यह तेज बढ़त क्विक कॉमर्स कारोबार में आई मजबूती की वजह से देखने को मिली।

First Published : January 21, 2026 | 4:21 PM IST