facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

भारत में रेडिसन होटल ग्रुप के हुए 200 होटल, 2030 तक 500 का लक्ष्य

वर्तमान में इस क्षेत्र में इसके 130 होटल चालू हैं और 70 निर्माणाधीन हैं। इससे देश में अग्रणी, स्वाभाविक रूप से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय ऑपरेटर के रूप में उसकी स्थिति मज़बूत होती है

Last Updated- October 27, 2025 | 9:45 PM IST
Radisson- रेडिसन

रेडिसन होटल ग्रुप (Radisson Hotel Group) ने भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है। भारत उसके प्रमुख बाजारों में शुमार है। वैश्विक होटल ब्रांड ने सोमवार को बयान में बताया कि यहां उसके 200 तक होटल हो गए हैं। इनमें पिछले 18 महीने में किए गए 59 नए अनुबंध शामिल हैं। कंपनी की 95 से ज्यादा देशों में मौजूदगी है और साल 2030 तक वह भारत में 500 होटल खोलने की राह पर है।

बयान में कहा गया है कि वर्तमान में इस क्षेत्र में इसके 130 होटल चालू हैं और 70 निर्माणाधीन हैं। इससे देश में अग्रणी, स्वाभाविक रूप से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय ऑपरेटर के रूप में उसकी स्थिति मज़बूत होती है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र कंपनी के विकास को रफ्तार दे रहा है। चीन में साल 2025 तक 130 होटलों के अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए हैं और वे शुरू हो गए हैं। इससे इस क्षेत्र में कुल 300 होटलों की संख्या हो जाएगी।

आतिथ्य-सत्कार क्षेत्र की परामर्श कंपनी होटलिवेट की अक्टूबर में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में मौजूदा होटलों की संख्या के मामले में ब्रसेल्स की यह कंपनी अमेरिकी होटल ब्रांड मैरियट इंटरनैशनल और टाटा समूह की आतिथ्य-सत्कार क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) के बाद तीसरे स्थान पर है। साल 2025 में रेडिसन होटल समूह ने अब तक 47 नए शहरों में विस्तार किया है। होटलिवेट की साल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार रेडिसन होटल समूह की भारत के 81 शहरों में उपस्थिति है और वह दूसरेस स्थान पर है। इसकी तुलना में आईएचसीएल की उपस्थिति 103 शहरों में है।

रेडिसन होटल ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष और वैश्विक मुख्य विकास अधिकारी अली यूनुस ने कहा, ‘इस वर्ष अब तक रेडिसन होटल ग्रुप ग्राहकों और मालिकों के लिए उत्कृष्टता के अपने प्रयास में सफल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘होटलों की शुरुआत को साल 2025 में व्यावसायिक और अवकाश के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों की जरूरतों के अनुसार सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है।’

First Published - October 27, 2025 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट