LensKart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट (Lenskart) ने अपने 7,278 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा और 4 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 30 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, कंपनी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करके 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर और निवेशक 13.22 करोड़ (करीब ₹5128 करोड़ में) शेयर बेचेंगे।
कंपनी ने प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 37 शेयर होंगे। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट (37 शेयर) के लिए बोली लगा सकते हैं और उसके मल्टीपल में अतिरिक्त लॉट खरीद सकते हैं। ऊपरी प्राइस बैंड ₹402 पर न्यूनतम निवेश राशि ₹14,874 होगी। कंपनी अपने कर्मचारियों को ₹19 प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दे रही है। शेयर अलॉटमेंट गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को होगा और लिस्टिंग (NSE और BSE) सोमवार, 10 नवंबर 2025 को हो सकती है।
लेंसकार्ट साल 2008 में बनी थी। 2010 में एक ऑनलाइन आईवियर प्लेटफॉर्म के रूप में इसने शुरुआत की और 2013 में नई दिल्ली में अपना पहला सेल्स आउटलेट खोला। पिछले कुछ वर्षों में इसने आईवियर कैटेगरी में देश के सबसे प्रमुख कंज्यूमर ब्रांड में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरी
कंपनी ने पब्लिक इश्यू में 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए, और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखे हैं। प्रमोटर्स की ओर से पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कपाही हिस्सेदारी बेच रहे हैं। वहीं, इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर्स में SVF II Lightbulb (Cayman), Schroders Capital Private Equity Asia Mauritius, PI Opportunities Fund II, MacRitchie Investments, Kedaara Capital Fund II,
और Alpha Wave Ventures शामिल हैं।
RHP (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) के अनुसार, लेंसकार्ट की योजना आईपीओ से मिली राशि में से ₹272.62 करोड़ का उपयोग भारत में नए CoCo स्टोर्स (Company-owned Company-operated) खोलने के लिए करेगी। इनके किराया लीज और कॉन्ट्रैक्ट के लिए ₹591.44 करोड़ का खर्च होंगे। इसके अलावा, ₹213.38 करोड़ का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए, और ₹320.06 करोड़ का इस्तेमाल ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन के लिए किया जाएगा। बाकी रकम का इस्तेमाल कंपनी कॉर्पोरेट जरूरतों और संभावित अधिग्रहणों (acquisitions) के लिए करेगी।
Q1FY26 (जून 2025 तिमाही)
FY25 (वित्त वर्ष 2024-25):