facebookmetapixel
BMC चुनाव के लिए प्रशासन और मतदाता तैयार, 3.48 करोड़ वोटर तय करेंगे 15,931 उम्मीदवारों का भविष्यMutual Funds का दिसंबर में कैसा रहा पोर्टफोलियो? लार्ज से स्मॉल कैप तक देखें क्या खरीदा, क्या बेचाBudget Expectation: बजट में कैपेक्स 10-15% बढ़ने की संभावना, प्राइवेट सेक्टर अब भी सतर्कईरान की हालात चिंताजनक: भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दीInfosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार

PMAY Online Registration: ऑनलाइन आवेदन शुरू, घर बनने की राह हुई आसान

PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पर सरकारी वित्तीय सहायता और लोन सब्सिडी प्रदान की जाती है

Last Updated- October 27, 2025 | 11:56 AM IST
PMAY Online Registration
Representative Image

PMAY Online Registration: गरीब और कमजोर आय वर्ग के परिवारों के लिए अपना पक्का घर बनाना अब पहले से आसान हो गया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के तहत पात्र ग्रामीण परिवारों को अपना घर बनाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जा रही है।

कितनी मिलेगी सहायता?

योजना के लाभार्थियों को सरकार ₹1.20 लाख तक की मदद सीधे बैंक खाते में उपलब्ध कराती है। साथ ही घर निर्माण के लिए लोन पर सब्सिडी और आवश्यक सामग्री की सुविधा भी मिलती है, ताकि आर्थिक बोझ कम हो सके।

किन लोगों को मिलेगा लाभ?

यह योजना मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय समूह (LIG) और मध्यम आय समूह (MIG) के परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू की गई है। ग्रामीण ही नहीं, शहरी क्षेत्रों के योग्य परिवार भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: PMAY-U 2.0 के तहत 1.41 लाख नए घरों को दी मंजूरी, गरीबों को मिलेगा आशियाना

PMAY Online Registration ऐसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: pmaymis.gov.in

  • आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जमीन/संपत्ति से जुड़े कागजात जैसे दस्तावेज अपलोड करें

  • आवेदन सबमिट करने के बाद अधिकारियों द्वारा पात्रता की पुष्टि की जाएगी

जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या नजदीकी बैंक शाखा के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

अंगीकार 2025 से होगा तेज लाभ

सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को और तेज व पारदर्शी बनाने के लिए ‘अंगीकार 2025’ अभियान की शुरुआत भी की है। इसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे, तेज वेरिफिकेशन और अधिक संख्या में आवास निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है।

गरीबों के लिए बड़ा अवसर

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) देश के लाखों परिवारों के लिए अपने घर का सपना पूरा करने का सुनहरा मौका है। यदि आप पात्रता रखते हैं, तो जल्द आवेदन कर इस योजना का लाभ जरूर उठाएं।

First Published - October 27, 2025 | 11:56 AM IST

संबंधित पोस्ट