यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर तिमाही में मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है। सरकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 5,017 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 4,603.63 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 1 प्रतिशत बढ़कर 9,328 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 9,241 करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में यूनियन बैंक का कुल कारोबार सालाना आधार पर 5.04 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान बैंक का कर्ज (ग्रॉस एडवांस) 7.13 प्रतिशत बढ़ा, जबकि कुल जमा (डिपॉजिट) में 3.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 31 दिसंबर 2025 तक बैंक का कुल कारोबार 22.40 लाख करोड़ रुपये रहा।
बैंक की एसेट क्वालिटी में साफ सुधार देखने को मिला। सकल एनपीए एक साल में 79 बेसिस पॉइंट घटकर 3.06 प्रतिशत पर आ गया। वहीं शुद्ध एनपीए 31 बेसिस पॉइंट घटकर 0.51 प्रतिशत रह गया। जमा के मोर्चे पर बैंक के ग्लोबल डिपॉजिट सालाना आधार पर 3.36 प्रतिशत बढ़े। 31 दिसंबर 2025 तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कुल जमा आधार 12.23 लाख करोड़ रुपये रहा।
शेयर बाजार में दोपहर 2 बजे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 177.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।