US China trade talks: अमेरिका और चीन में ट्रेड डील को लेकर जल्द एक और बैठक हो सकती है। अमेरिका और चीन के शीर्ष आर्थिक अधिकारियों ने रविवार को एक व्यापार समझौते के ढांचे पर सहमति जताई। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले दिनों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान दोनों देश एक समझौते पर पहुंच जाएंगे।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीयर ने कुआलालंपुर में आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग और शीर्ष वार्ताकार ली चेंगगैंग से मुलाकात की। मई के बाद से यह दोनों देशों के बीच पांचवां आमने-सामने का वार्ता दौर था। बेसेंट ने कहा, ”गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच चर्चा के लिए एक सफल ढांचा तैयार है।”
Also Read: अमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!
‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में बेसेंट ने कहा कि इस समझौते के तहत चीन अपने रेयर अर्थ मिनरल्स और मैग्नेट्स पर लगाए गए नए निर्यात नियंत्रणों को स्थगित कर सकता है और ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 100 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ से बचा जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप और शी अमेरिकी किसानों से सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पादों की खरीद, ट्रेड बैलेंस और अमेरिका में फेंटानिल संकट के समाधान जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
चीन के ली चेंगगैंग ने कहा कि दोनों पक्ष ‘शुरुआती सहमति’ तक पहुंच चुके हैं और अब अपने-अपने आंतरिक मंजूरी की प्रक्रियाओं से गुजरेंगे। उन्होंने कहा, ”अमेरिका का रुख कड़ा रहा है। हमने बहुत गहन चर्चाएं की हैं और रचनात्मक संवाद के जरिए इन मुद्दों के समाधान के रास्ते तलाशे हैं।”
ट्रंप रविवार को मलेशिया पहुंचे, जहां वे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह उनकी पांच दिवसीय एशिया यात्रा का पहला पड़ाव है, जो 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में शी जिनपिंग से आमने-सामने की मुलाकात के साथ समाप्त होगी। वार्ता के बाद ट्रंप ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि हम चीन के साथ एक समझौता करने जा रहे हैं।”
दोनों देश अपने व्यापार युद्ध को बढ़ने से रोकने की कोशिश में हैं। ट्रंप ने 1 नवंबर से चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने अन्य व्यापारिक प्रतिबंधों का भी संकेत दिया था। यह कदम चीन द्वारा रेयर अर्थ मिनरल्स और मैग्नेट्स पर बढ़ाए गए निर्यात नियंत्रण के जवाब में था।
Also Read: Lenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्य
चीन और अमेरिका ने पहले ही एक व्यापार युद्धविराम (ट्रूस) समझौते के तहत एक-दूसरे की वस्तुओं पर लगाए गए ज्यादातर ऊंचे टैरिफ हटा दिए थे, जो अब 10 नवंबर को समाप्त होने वाला है।
अमेरिकी और चीनी अधिकारियों ने बताया कि वार्ता के दौरान उन्होंने व्यापार विस्तार, युद्धविराम की अवधि बढ़ाने, फेंटानिल, अमेरिकी बंदरगाह शुल्क, रेयर अर्थ, टिकटॉक और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
ली ने बातचीत को ‘स्पष्ट और ईमानदार’ बताया, जबकि बेसेंट ने इसे ‘बहुत सार्थक वार्ता’ कहा। बेसेंट ने यह भी कहा कि यदि राष्ट्रपति मंजूरी देते हैं तो व्यापार सीजफायर को एक बार फिर बढ़ाया जा सकता है, जो मई के बाद से दूसरा विस्तार होगा।