ताजा खबरें

डेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्ताव

सेबी ने कहा कि इस प्रस्ताव पर प​​ब्लिक टिप्पणियां 17 नवंबर 2025 तक मंगाई गई हैं। सुझावों के आधार पर अंतिम गाइडलाइन जारी किए जाएंगे।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 27, 2025 | 5:08 PM IST

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डेट सिक्योरिटीज में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए नए प्रोत्साहन उपायों का प्रस्ताव दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जारी कंस​ल्टिंग पेपर में सेबी ने सुझाव दिया कि कंपनियों को अनुमति दी जा सकती है कि वे सीनियर सिटिजन, महिलाएं, सैन्य कर्मियों और खुदरा निवेशक जैसी कैटेगरी को या तो हाई कूपन रेट दें या इश्यू प्राइस पर डिस्काउंट ऑफर करें।

डेट मार्केट में घटती दिलचस्पी ने बढ़ाई चिंता

सेबी के विश्लेषण के अनुसार, हाल के वर्षों में नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के प​ब्लिक इश्यू में भारी गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2024-25 में NCD इश्यू ₹8,149 करोड़ पर आ गए, जबकि FY24 में यह ₹19,168 करोड़ थे।

Also Read: 20 से 25 लाख तक ग्रेच्युटी बढ़ी! जानें किन्हें मिलेगी बढ़ी हुई ग्रेच्युटी? केंद्र ने दूर किया सभी भ्रम

आम लोगों से मंगाए सुझाव

सेबी ने कहा, “यह स्थिति दिखाती है कि डेट मार्केट में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है।” सेबी ने कहा कि इस प्रस्ताव पर प​​ब्लिक टिप्पणियां 17 नवंबर 2025 तक मंगाई गई हैं। लोगों से मिले सुझावों के आधार पर अंतिम गाइडलाइन जारी किए जाएंगे।

First Published : October 27, 2025 | 5:08 PM IST