facebookmetapixel
Greenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेत

बीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियां

जीएसटी परिषद् ने सितंबर में सभी व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को कर में पूरी छूट के साथ साथ उन्हें पुन: जारी करने में कर से पूरी तरह छूट दे दी थी।

Last Updated- October 27, 2025 | 11:18 PM IST

व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर शून्य जीएसटी दरें लागू होने के एक महीने बाद बिक्री और पूछताछ में उछाल आई है। बीमाकर्ताओं ने जीएसटी दरें शून्य करने का पूरा लाभ ग्राहकों को दे दिया है लेकिन इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) खत्म करने के परिणामस्वरूप विशेष तौर पर बुनियादी चुनौतियां जारी रहीं। बीमाकर्ताओें ने संकेत दिया है कि वे इस प्रभाव का कुछ बोझ वितरकों पर डालेंगे और वे अपने उत्पादों में समायोजन कर इस प्रभाव को कम करेंगे। इससे अल्पावधि में मार्जिन प्रभावित होने की संभावना है।

बीमाकर्ताओं को उम्मीद है कि बीमा के प्रीमियम पर जीएसटी शून्य किए जाने से बीमा उत्पादों की उपलब्धता बढ़ेगी। इससे भविष्य में मांग बढ़ेगी और इससे बीमा उद्योग की अल्पावधिक समस्याएं कम होंगी।

पॉलिसीबाजार के जनरल इंश्योरेंस के मुख्य बिजनेस अधिकारी (सीबीओ) अमित छाबड़ा ने बताया, ‘सुरक्षा श्रेणी के तहत आने वाले स्वास्थ्य और जीवन बीमा की मांग के पैटर्न ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मांग व्यापक रूप से बढ़ी जबकि पॉलिसी के कन्वर्जन में भी वृद्धि हुई। इस दौरान खपत के रुझान में भी बदलाव आया है। लोग अधिक रकम के बीमा या बहुवर्षीय पॉलिसियों के विकल्प को चुन रहे हैं।’

जीएसटी परिषद् ने सितंबर में सभी व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों को कर में पूरी छूट के साथ साथ उन्हें पुन: जारी करने में कर से पूरी तरह छूट दे दी थी। इससे बीमा के दायरे का विस्तार हुआ है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक व सीईओ अरूप बागची ने परिणाम जारी करने के बाद के कार्यक्रम में कहा था, ‘जीवन बीमा पर जीएसटी की छूट के बाद शुरुआती रुझान सकारात्मक थे। हमने वेबसाइट के ट्रैफिक, पूछताछ करने और पूछताछ को बिक्री में बदलने के रुझान को महसूस किया। यह ग्राहकों के साथ बेहतर संवाद को दर्शाता है।’

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी विभा पडलकर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए साक्षात्कार में बताया था कि कंपनी ने सितंबर के महीने में खुदरा सावधि जीवन बीमा कंपनियों के उत्पादों में 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि को दर्ज किया था।

First Published - October 27, 2025 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट