Representational Image
Vi Stock Today: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को (27 अक्टूबर) केंद्र सरकार को वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea) की उस याचिका पर विचार करने की अनुमति दी, जिसमें कंपनी ने दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा लगाए गए अतिरिक्त एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) डिमांड को रद्द करने की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि यह मुद्दा सरकार की नीति के दायरे में आता है। इस आदेश के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर (Vodafone Idea Share Price) में जोरदार तेजी आई और कारोबारी सेशन में शेयर करीब 10 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए।
पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ ने यह आदेश वोडाफोन आइडिया की उस याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया, जिसमें DoT द्वारा वित्त वर्ष 2016-17 तक के AGR बकाया की नई मांगों को चुनौती दी गई थी। कंपनी का तर्क था कि AGR से जुड़ी देनदारियां पहले ही सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले में तय हो चुकी हैं, इसलिए नई मांगें कानूनी रूप से उचित नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: 6-9 महीनों में ₹792 तक जा सकता है Hospital Stock, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही मौका
सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि अब केंद्र सरकार वोडाफोन आइडिया में 49% हिस्सेदारी रखती है, और कंपनी के करीब 20 करोड़ ग्राहक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए इस मुद्दे की समीक्षा करने को तैयार है।
पीठ ने कहा, “चूंकि केंद्र ने कंपनी में हिस्सेदारी हासिल की है और इसका सीधा असर करोड़ों उपभोक्ताओं पर पड़ता है, इसलिए सरकार को इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की अनुमति दी जाती है।”
वोडाफोन आइडिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि DoT की ₹5,606 करोड़ की अतिरिक्त मांग अस्थिर और गैरकानूनी है, क्योंकि 2019 के फैसले के बाद कोई नई देनदारी नहीं बनती।
AGR यानी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू, वह आधार है जिस पर दूरसंचार कंपनियां सरकार को लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम चार्जेज़ का भुगतान करती हैं। इस पर विवाद, खासकर नॉन-टेलीकॉम इनकम को शामिल करने को लेकर, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के लिए भारी फाइनैंशल बोझ बन गया था।
यह भी पढ़ें: नतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर (Vodafone Idea Share Price) में जोरदार तेजी आई। इंट्राडे में शेयर करीब 10 फीसदी उछलकर 10.57 रुपये पर पहुंच गए। यह शेयर का 52 हफ्ते का नया हाई है। स्टॉक में सोमवार को 9.63 रुपये पर सपाट कारोबार शुरू हुआ था। इससे पिछले कारोबारी सेशन में शुक्रवार को शेयर 9.62 रुपये पर बंद हुआ था। बीते एक साल में स्टॉक करीब 30 फीसदी रिकवर हो चुका है। शेयर का 52 हफ्ते का लो 6.12 रुपये है। यहां से शेयर करीब 73 फीसदी रिकवर हुआ है।