facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

टाटा, सीजी पावर को सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए गुजरात सरकार ने दी जमीन; Tata Group लगाएगा देश का पहला फैब कारखाना

CG Power को भी ATMP (सेमीकंडक्टर की असेंबलिंग, टेस्टिंग, मार्केटिंग और पैकेजिंग) इकाई लगाने के लिए साणंद में 28 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।

Last Updated- March 07, 2024 | 9:41 PM IST
Semiconductor

टाटा समूह को गुजरात के धोलेरा में 160 एकड़ जमीन मिल गई है, जहां वह 91,000 करोड़ रुपये के निवेश से देश का पहला मेगा फैब कारखाना लगाएगा। सीजी पावर को भी एटीएमपी (सेमीकंडक्टर की असेंबलिंग, टेस्टिंग, मार्केटिंग और पैकेजिंग) इकाई लगाने के लिए साणंद में 28 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बताया कि सीजी पावर इस कारखाने पर 7,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

दोनों परियोजनाओं का शिलान्यास वरिष्ठ राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में 13 मार्च को किया जा सकता है। इन परियोजनाओं को कुछ दिन पहले ही मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली थी।

गुजरात राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन के निदेशक मनीष गुरवानी ने कहा, ‘टाटा को धोलेरा में जमीन के लिए आवंटन पत्र दिया जा चुका है और सीजी पावर को साणंद में जमीन के लिए प्रस्ताव-सह-आवंटन पत्र दिया गया है। हम इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन से परियोजना को औपचारिक मंजूरी पत्र मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद गुजरात सरकार अपनी ओर से मंजूरी पत्र प्रदान करेगी। केंद्र और राज्य सरकारें परियोजना की कुल लागत का करीब 70 फीसदी बतौर प्रोत्साहन देंगी।’

उन्होंने कहा कि टाटा और उसकी तकनीकी साझेदार ताइवान की पीएसएमसी की टीम ने परियोजना स्थल का मुआयना किया है और फैब संयंत्र के आवश्यक पानी, बिजली, अपशिष्ट शोधन क्षमता आदि के लिए धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र प्राधिकरण से चर्चा की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि टाटा को जमीन की 25 फीसदी कीमत पेशगी देनी होगी और बाकी कीमत गुजरात सरकार बतौर सब्सिडी धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र विशेष उद्देश्यीय इकाई को चुकाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2013 में जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने धोलेरा के विकास की महत्त्चाकांक्षी योजना की नींव रखी थी। यह अहमदाबाद से 110 किलोमीटर की दूरी पर है। परियोजना का पहला चरण 22.5 वर्ग किलोमीटर में फैला है और पूरा होने के बाद यह सिंगापुर शहर से भी बड़ा होगा।

गुजरात सरकार के अधिकारियों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि धोलेरा में 8 फैब कारखानों के लिए पर्याप्त पानी (नर्मदा नहर से) है। साथ ही वहां उच्च गुणवत्ता वाली बिजली भी है, जो महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों के मुकाबले 40 फीसदी सस्ती है। इससे पहले गुजरात सरकार ने 1.54 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाली वेदांत-फॉक्सकॉन की फैब एवं डिस्प्ले परियोजना के लिए धोलेरा में 600 एकड़ जमीन आवंटित की थी। मगर वह परियोजना शुरू नहीं हो पाई।

माइक्रॉन गुजरात के साणंद में अपना एटीएमपी कारखाना लगा रही है। उसकी 2.75 अरब डॉलर की परियोजना के लिए 93 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

धोलेरा में टाटा की यह दूसरी परियोजना होगी। इससे पहले वह एयरबस के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम में शामिल थी। वह कंसोर्टियम धोलेरा में परिवहन विमान बनाने का कारखाना लगाने की योजना बना रहा था। धोरेला में टाटा सोलर पावर भी मौजूद है जो 300 मेगावाट सिंगल-ट्रैकर सोलर ट्रैकर सिस्टम पहले ही चालू कर चुकी है।

First Published - March 7, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट