facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

सरकार Infosys और अन्य कंपनियों के साथ $3.9 बिलियन टैक्स विवाद सुलझाने के लिए तैयार: रिपोर्ट

भारत निवेशकों की भावना को आहत किए बिना समझौता करने के लिए तैयार है।

Last Updated- August 22, 2024 | 5:21 PM IST
Infosys

सरकार बड़ी कंपनियों, जैसे कि इंफोसिस लिमिटेड और विदेशी एयरलाइंस के साथ टैक्स विवादों को सुलझाने के तरीके ढूंढ़ रही है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि भारत निवेशकों की भावना को आहत किए बिना समझौता करने के लिए तैयार है।

सूत्रों के अनुसार, अधिकारी उन कंपनियों के साथ समझौते के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, जिनमें इंफोसिस भी शामिल है। पिछले महीने इंफोसिस को 32,403 करोड़ रुपये ($3.9 बिलियन) के बैक टैक्स का नोटिस मिला था, जो 2017 से जुड़ा हुआ है।

अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के विदेशी ऑफिसों द्वारा किए गए खर्चों पर टैक्स का भुगतान नहीं किया गया था। इंफोसिस बैंक और अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों को आईटी सेवाएं प्रदान करती है।

इस मांग के साथ ही ब्रिटिश एयरवेज सहित 10 विदेशी एयरलाइंस को भी टैक्स नोटिस भेजे गए। विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि बिना किसी पूर्व सूचना के जारी किए गए इन टैक्स नोटिसों से भारत की चीन से निवेश को आकर्षित करने की कोशिशों को नुकसान हो सकता है और यह धारणा बनी रह सकती है कि भारत में कारोबार करना अभी भी मुश्किल है। GST परिषद, जिसमें केंद्रीय और राज्य वित्त मंत्री शामिल हैं, 9 सितंबर को मीटिंग करने वाली है, जिसमें अन्य मुद्दों के साथ-साथ इन नोटिसों पर भी चर्चा होगी।

सूत्रों के अनुसार, सरकार इस मुद्दे का समाधान ढूंढ़ने पर काम कर रही है ताकि लंबे समय तक व्यापार में आसानी बनी रहे।

सरकार का लक्ष्य इन विवादों को मिल-जुलकर सुलझाना और कानूनी मामलों को कम करना है। बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधिकारों का सोच-समझकर इस्तेमाल करें और स्वैच्छिक टैक्स भरने को बढ़ावा देने के लिए कानून का सहारा आखिरी विकल्प के रूप में लें। भारत का विदेशी कंपनियों के साथ टैक्स विवादों का पुराना इतिहास है, जैसे वोडाफोन ग्रुप के साथ हुआ था।

आलोचकों का कहना है कि ऐसे मामले कारोबार के माहौल को खराब करते हैं और विदेशी निवेशकों को हतोत्साहित कर सकते हैं, खासकर जब भारत को अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए विदेशी निवेश की जरूरत है।

इंफोसिस ने टैक्स अधिकारियों की मांगों का विरोध किया है। अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) ने भी इस कदम पर आपत्ति जताई है और इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - August 22, 2024 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट