facebookmetapixel
पोर्टफोलियो को चट्टान जैसी मजबूती देगा ये Cement Stock! Q2 में 268% उछला मुनाफा, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइससरकार फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को हासिल करेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसाBilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

Indiabulls से लेकर Zee-Sony तक, साल 2024 में इन नामी कंपनियों के मर्जर पर बाजार की नजर, चेक करें लिस्ट

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अभी तक ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के विलय के अनुरोध की समय सीमा बढ़ाने पर सहमत नहीं हुआ है।

Last Updated- December 20, 2023 | 9:50 AM IST
Sequent and Viyash will merge, India's largest animal health services company will be created सीक्वेंट और वियश का होगा विलय, बनेगी भारत की सबसे बड़ी पशु स्वास्थ्य सेवा कंपनी
Representative Image

Merger News: साल 2023 के खत्म होने से पहले शेयर मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स बीते दिनों से हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इस बीच, बाजार की नजर कई कंपनियों के मर्जर पर हैं जो कि 2024 में पूरी होने की उम्मीद है। इस लिस्ट में इंडियाबुल्स, आईडीएफसी, जी-सोनी जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं।

आईए, देखें साल 2024 में किन-किन कंपनियों का हो सकता है मर्जर…

Zee-Sony Merger

लंबे समय से अधर में लटकी जी-सोनी मर्जर को लेकर हर दिन नई खबरें सामने आती रहती हैं। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अभी तक ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के विलय के अनुरोध की समय सीमा बढ़ाने पर सहमत नहीं हुआ है। बता दें कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने एक बयान में कहा कि Zee द्वारा 17 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) को भेजे नोटिस में मर्जर की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया। विलय की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध ‘‘इस बात को दर्शाता है कि वे एसपीएनआई/जी का विलय 21 दिसंबर 2023 की समय सीमा तक पूरा नहीं कर पाएंगे।’’ इसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह डील साल 2024 में ही पूरी हो पाएगी।

IDFC Merger

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (IDFC) को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank Merger) के साथ मर्जर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दोनों के मर्जर को मंजूरी दे दी है। इस डील की शर्तों के मुताबीक, IDFC के 100 शेयर के बदले निवेशकों को IDFC First Bank के 155 शेयर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : दफ्तर जाकर काम करने से महिलाओं का जीवन हो रहा प्रभावित, ICICI Lombard की स्टडी में कई बातें आईं सामने

Indiabulls – Embassy Merger

कंपनियों की मर्जर लिस्ट में Indiabulls और Embassy का भी नाम शामिल है। बता दें कि Indiabulls Real Estate ने जनवरी 2020 में इस बात का एलान किया था कि कैशलैस स्ट्रक्चर के तहत आईबीआरईएल के साथ एंबेसी ग्रुप की सब्सिडियरी NAM Estate और Embassy One commercial property developments के साथ विलय होगा। डील की शर्तों के मुताबिक, ग्रुप नई कंपनी का प्रमोटर बन जाएगा। हालांकि, अभी तक यह मर्जर भी पूरा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : अनुबंधों की होड़ के बीच कड़ी शर्तें स्वीकार रहा आईटी सेक्टर

Tata Consumer Merger

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली तीन सब्सिडयरी- NourishCo Beverages, TataSmart Foodz और Tata consumer Soulfull को मर्ज करेगी। कंपनी ने इसको लेकर मंजूरी पिछले महीने दी थी। इस विलय के होने से इन सब्सिडयरी का वजूद खत्म हो जाएगा।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह विलय कारोबार को सरल रखने और नियमों का बोझ घटाने के लिए किया जा रहा है।

First Published - December 20, 2023 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट