facebookmetapixel
सुष्मिता सेन की मां शुभ्रा सेन ने मुंबई में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट, ₹16.89 करोड़ में हुआ सौदाक्या सेल्फ एंप्लॉयड और गिग वर्कर्स को भी EPFO ​​पेंशन और PF कवर मिलेगा? जानें क्या है इसपर अपडेटपंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं घटीं, लेकिन मध्य प्रदेश नया हॉटस्पॉट बनकर उभराEMI आपकी आय का 35% पार कर जाए तो खतरा! एक्सपर्ट बता रहे हैं क्यों25% चढ़ सकता है Maharatna PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदने का सही मौका’, वैल्यूएशन बढ़ियाफेड से रेट-कट की उम्मीद, सोना चढ़ा, चांदी उछली! निवेशकों को क्या करना चाहिए?1700% रिटर्न वाले केमिकल स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज, कहा- 25% रिटर्न संभव; BUY करेंSin Tax! सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला पर नया टैक्स, निर्मला सीतारमण ने पेश किया बिल; क्या है नया प्रस्ताव?चीनी मिलों में पेराई रफ्तार पकड़ने से बढ़ेगा उत्पादन, इंडस्ट्री ने 10 लाख टन अतिरिक्त निर्यात की मांगी अनुमतिसन फार्मा ने भारत में लॉन्च की ब्लॉकबस्टर दवा Ilumya, सोरायसिस के इलाज में मिलेगी बड़ी मदद

देसी आईटी कंपनियों की चौथी तिमाही कमजोर रहने के आसार

Last Updated- April 01, 2023 | 12:46 AM IST
Sap India sees hope, business will grow in India in 2023

वृहद स्तर पर समस्याओं, कम कामकाजी दिनों और सामान्य तौर पर कमजोर समझी जाने वाली मार्च तिमाही में भारतीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनियों की राजस्व वृद्धि पर प्रभाव दिखने की आशंका है। ध्यान देने की बात यह है कि विश्लेषक वित्त वर्ष 2024 में भी इस क्षेत्र की कंपनियों के लिए वृद्धि की रफ्तार सुस्त रहने का अनुमान जता रहे हैं। क्रिसिल रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी सेवा क्षेत्र का राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 600-700 आधार अंक तक घटकर 10-12 प्रतिशत रहेगा।

क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 10-12 प्रतिशत की संभावित वृद्धि वित्त वर्ष 2023 में संभावित 18-20 प्रतिशत और 2022 में 19 प्रतिशत (आठ वर्षों में सर्वा​धिक) के मुकाबले काफी कम है।

हालांकि वित्त वर्ष 2024 के संदर्भ में अच्छी बात यह है कि कर्मचारी लागत सामान्य होने से परिचालन के मोर्चे पर सुधार आ सकता है।

क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने रिपोर्ट में कहा है, ‘खासकर अमेरिका और यूरोप में बीएफएसआई सेगमेंट से घरेलू आईटी कंपनियों की राजस्व वृद्धि प्रभावित होगी।’

जहां बीएफएसआई सेगमेंट की राजस्व वृद्धि आधी घटकर मध्यम एक अंक में रह सकती है, वहीं निर्माण खंड में 12-14 प्रतिशत और अन्य सेगमेंटों में 9-11 प्रतिशत तक की वृद्धि से इसकी कुछ हद तक भरपाई होगी।

बाजार की नजर इन्फोसिस के नतीजों पर लगी रहेगी, क्योंकि कंपनी पूरे वर्ष और वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के लिए अनुमान पेश करेगी। वित्तीय परिणाम सीजन टीसीएस के नतीजे के साथ होगी। टीसीएस 12 अप्रैल को अपने वित्तीय नतीजे की घोषणा करेगी।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमने अपने कवरेज वाली कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2024-25ई की राजस्व वृद्धि के अनुमान 1-2 प्रतिशत तक घटाए हैं, क्योंकि हमने बीएफएस आउटलुक में ताजा अनिश्चितता से पैदा हुई अतिरिक्त समस्याओं पर ध्यान दिया है।

हमारा मानना है कि वित्त वर्ष 2024ई की राजस्व वृद्धि बिग-3 कंपनियों के लिए 7-8 प्रतिशत रहेगी। एम्फेसिस के लिए अनुमानों में कटौती ज्यादा की गई है। हमने ताजा घटनाक्रम से पैदा हुए जो​खिमों को ध्यान में रखते हुए भी एम्फेसिस और विप्रो के लिए उचित मूल्य में 2-6 प्रतिशत की कटौती की है। इन्फोसिस और एचसीएलटी हमारे पसंदीदा शेयर हैं।’

First Published - April 1, 2023 | 12:46 AM IST

संबंधित पोस्ट