facebookmetapixel
Economy Survey 2026: फाइलों से बाहर, जनता तक पहुंच रही सरकार; बजट से पहले बोले पीएम मोदीGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असरQ3 में SBI Life को ₹577 करोड़ का मुनाफा- लेकिन चिंता क्यों?Unacademy का बड़ा यू-टर्न, ट्यूशन सेंटर बेचने की तैयारी

सुष्मिता सेन की मां शुभ्रा सेन ने मुंबई में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट, ₹16.89 करोड़ में हुआ सौदा

शुभ्रा से ये दोनों लग्जरी अपार्टमेंट गोरेगांव ईस्ट स्थित ओबेरॉय रियल्टी के ‘Elysian’ प्रोजेक्ट में 16.89 करोड़ रुपये में खरीदे।

Last Updated- December 01, 2025 | 3:43 PM IST
Luxury Housing Sales

मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में पिछले महीने एक महत्वपूर्ण सौदा हुआ है। भारतीय अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की मां शुभ्रा सेन ने गोरेगांव ईस्ट स्थित ओबेरॉय रियल्टी के प्रोजेक्ट ‘Elysian’ में कुल 16.89 करोड़ रुपये में दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। यह जानकारी स्क्वायर यार्ड्स ने Inspector General of Registration (IGR), महाराष्ट्र की वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेजों की समीक्षा के माध्यम से दी है। ये दोनों सौदे नवंबर 2025 में पंजीकृत हुए।

शुभ्रा सेन ने पहला लग्जरी अपार्टमेंट 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा

स्क्वायर यार्ड्स द्वारा IGR दस्तावेजों के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार सेन ने पहला लग्जरी अपार्टमेंट 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। इसका रेरा कार्पेट एरिया 163.59 वर्ग मीटर (1,760 वर्ग फुट) है और इसमें एक पार्किंग भी दी गई है। इस अपार्टमेंट की खरीद में 42.02 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये का पंजीयन शुल्क अदा किया गया है।

दूसरा अपार्टमेंट 8.49 करोड़ रुपये में खरीदा

आईजीआर के दस्तावेजों के मुताबिक सुष्मिता सेन की मां ने दूसरा अपार्टमेंट पहले से 9 लाख रुपये ज्यादा कीमत यानी 8.49 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि अधिक कीमत के बावजूद इसका कारपेट एरिया पहले के बराबर ही 163.59 वर्ग मीटर (1,760 वर्ग फुट) है। इसमें भी एक पार्किंग दी गई है। इसको खरीदने में 42.49 लाख रुपये स्टांप शुल्क और 30 हजार रुपये पंजीयन शुल्क के रूप में चुकाए गए हैं।

ओबेरॉय रियल्टी के ‘Elysian’ प्रोजेक्ट की क्या है खासियत?

ओबेरॉय रियल्टी का Elysian प्रोजेक्ट एक उच्च मांग वाला प्रीमियम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को आधुनिक सुविधाओं, प्रीमियम लोकेशन और उच्च उपयोगिता के कारण लगातार मजबूत मांग मिल रही है। Square Yards Data Intelligence के अनुसार इसमें 1,715 करोड़ रुपये मूल्य की 172 प्रॉपर्टी पंजीकृत हुई हैं और यहां प्रॉपर्टी की औसत कीमत 47,641 रुपये प्रति वर्ग फुट है।

कैसा है गोरेगांव का रियल एस्टेट मार्केट?

गोरेगांव ईस्ट तेजी से विकसित हो रहा मुंबई का उभरता हुआ रियल एस्टेट और कमर्शियल हब है। इसकी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, JVLR और गोरेगांव रेलवे स्टेशन से मजबूत कनेक्टिविटी है। इसके पास ही अंधेरी, पोवई और BKC जैसे प्रमुख बिजनेस डिस्ट्रिक्ट, ओबेरॉय मॉल, फिल्म सिटी है। इन्हीं वजहों ने इस क्षेत्र को निवेश और लग्जरी हाउसिंग का पसंदीदा गंतव्य बनाया है।

कौन शुभ्रा सेन?

सुभ्रा सेन एक भारतीय ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और बॉलीवुड अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की माँ हैं। वह अपनी एलिगेंट डिज़ाइन सेंस और क्रिएटिव कारीगरी के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने आर्टिस्टिक और खास ज्वेलरी के काम में नाम कमाया है। एयर फ़ोर्स परिवार में पली-बढ़ी शुभ्रा सेन ने अपने परिवार में अनुशासन और संवेदनशीलता का माहौल बनाए रखा। उन्होंने सुष्मिता सेन के व्यक्तित्व निर्माण और स्वतंत्र सोच को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी रचनात्मक पृष्ठभूमि, संतुलित दृष्टिकोण और मजबूत मूल्यों ने सुष्मिता के करियर और जीवन दर्शन को काफी प्रभावित किया है और सुष्मिता के एक मशहूर हस्ती बनने के सफर में बहुत बड़ा योगदान दियाशुभ्र।

First Published - December 1, 2025 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट