facebookmetapixel
सन फार्मा ने भारत में लॉन्च की ब्लॉकबस्टर दवा Ilumya, सोरायसिस के इलाज में मिलेगी बड़ी मददInvestment Picks: 1 महीने में मिल सकता है 18% तक का रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताए BUY रेंज और टारगेट्सखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 3 दिसंबर से हो रहा ओपन; चेक करें डिटेल्सGodrej Properties ने हैदराबाद में खरीदी 5 एकड़ जमीन, डेवलप करेगी ₹4,150 करोड़ का लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्टमसाला बॉन्ड मामला: ED ने केरल CM विजयन और पूर्व मंत्री इसाक को भेजा ₹466 करोड़ का कारण बताओ नोटिसMeesho IPO vs Vidya Wires IPO vs Aequs IPO: 3 दिसंबर से लगा सकेंगे बोली, ग्रे मार्केट में कौन मार रहा बाजी ?नवंबर में भारत का मैन्युफैक्चरिंग PMI फिसलकर 56.6 पर, US टैरिफ का दिखा असरकमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें घटीं, दिसंबर से ₹10 सस्ता; जेट ईंधन हुआ महंगाGold and Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना फिर 1.30 लाख रुपये के पारमिड–स्मॉल कैप या लार्ज कैप? एक्सपर्ट्स ने बताया ‘सेंटा रैली’ के दौरान कहां लगाएं पैसा

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें घटीं, दिसंबर से ₹10 सस्ता; जेट ईंधन हुआ महंगा

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 1,590.50 रुपये से घटकर 1,580.50 रुपये में मिलेगा।

Last Updated- December 01, 2025 | 11:00 AM IST
ATF and LPG

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर महीने की पहली तारीख से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई। साथ ही कीमतों में यह कमी सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है। घरों में इस्तेमाल किये जाने वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिसंबर 1 से मासिक मूल्य संशोधन के तहत एलपीजी वाणिज्यिक सिलेंडरों की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई है। यह कटौती केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर लागू होगी, जबकि घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडरों के दाम 5 रुपये घटाए गए थे।

चारों महानगरों के नए भाव

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 1,590.50 रुपये से घटकर 1,580.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1,684 रुपये, मुंबई में 1,531.50 रुपये और चेन्नई में 1,739.50 रुपये तय की गई है। नई दरों के साथ होटल और रेस्तरां जैसे कमर्शियल प्रतिष्ठानों की इनपुट लागत में हल्की कमी आएगी। यह कटौती पिछले महीने की 5 रुपये की कमी के बाद लागू की गई है।

एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतें बढ़ी

पिछले महीने जहां वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों के दाम 5 रुपये घटे थे, वहीं एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत 777 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 94,543.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई थी।

First Published - December 1, 2025 | 10:36 AM IST

संबंधित पोस्ट