facebookmetapixel
JioBlackRock New Funds: 4 नए फंड पेश करने की तैयारी, ₹500 से कर सकेंगे SIP; निवेश से पहले चेक करें सभी डिटेलनवंबर में GST कलेक्शन मामूली बढ़कर ₹1.70 लाख करोड़ पर पहुंचा, कंपेंसेशन सेस में गिरावटPSU bank stocks फिर चमके! SBI, BoB और केनरा बैंक रिकॉर्ड तोड़ने की कगार परसुष्मिता सेन की मां शुभ्रा सेन ने मुंबई में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट, ₹16.89 करोड़ में हुआ सौदाक्या सेल्फ एंप्लॉयड और गिग वर्कर्स को भी EPFO ​​पेंशन और PF कवर मिलेगा? जानें क्या है इसपर अपडेटपंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं घटीं, लेकिन मध्य प्रदेश नया हॉटस्पॉट बनकर उभराEMI आपकी आय का 35% पार कर जाए तो खतरा! एक्सपर्ट बता रहे हैं क्यों25% चढ़ सकता है Maharatna PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदने का सही मौका’, वैल्यूएशन बढ़ियाफेड से रेट-कट की उम्मीद, सोना चढ़ा, चांदी उछली! निवेशकों को क्या करना चाहिए?1700% रिटर्न वाले केमिकल स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज, कहा- 25% रिटर्न संभव; BUY करें

25% चढ़ सकता है Maharatna PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदने का सही मौका’, वैल्यूएशन बढ़िया

Maharatna PSU Stock: ब्रोकरेज के अनुसार, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड की टैरिफ बढ़ोतरी उम्मीद से थोड़ी कम रही है। साथ ही वैल्यूएशन ज्यादा आकर्षक हो गया है।

Last Updated- December 01, 2025 | 3:15 PM IST
Maharatna PSU Stock

Maharatna PSU Stock: भारतीय शेयर बाजारों में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (1 दिसंबर) को उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में मजबूती के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उठा-पठक देखने को मिल रही है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने महारत्न पीएसयू स्टॉक गेल (इंडिया) लिमिटेड (Gail (India) Ltd) पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) की टैरिफ बढ़ोतरी उम्मीद से थोड़ी कम रही है। साथ ही अब वैल्यूएशन ज्यादा आकर्षक हो गया है।

Gail (India) का टारगेट प्राइस: ₹220

मोतीलाल ओसवाल ने गेल (इंडिया) लिमिटेड पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 220 रुपये कर दिया है। पहले यह 205 रुपये था। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 25 फीसदी का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। गेल (इंडिया) के शेयर शुक्रवार को 176 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि गेल का वैल्यूएशन सितंबर 2024 के ऊपरी स्तर से काफी गिर चुका है। अब यह स्टॉक अपने पुराने औसत के करीब ट्रेड कर रहा है, लगभग 1.1x वन-इयर फॉरवर्ड कोर P/B पर। इसका मतलब है कि गिरावट की गुंजाइश सीमित है। खासकर जब कंपनी का डिविडेंड यील्ड आकर्षक है और फ्री कैश फ्लो का अनुमान मजबूत है।

ब्रोकरेज ने कहा कि जनवरी 2026 से ट्रांसमिशन टैरिफ बढ़ने पर FY27 में कंपनी का मुनाफा करीब 7% बढ़ सकता है। FY27 में ट्रांसमिशन वॉल्यूम भी बेहतर होने की उम्मीद है। इसकी वजह है कि FY26 की एकबारगी रुकावटें खत्म होंगी, पावर और फर्टिलाइज़र की मांग बढ़ेगी और बाढ़ से प्रभावित सप्लाई फिर से सामान्य हो जाएगी। ब्रोकरेज के अनुसार, सरकार यदि नैचरल गैस पर टैक्स को और सरल बनाती है, तो यह कंपनी के लिए लंबे समय में बड़ा फायदा साबित हो सकता है।

Also Read | 1700% रिटर्न वाले केमिकल स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज, कहा- 25% रिटर्न संभव; BUY करें

शेयर का प्रदर्शन

गेल (इंडिया)के शेयर अपने हाई से 18 फीसदी नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 213.30 रुपये और 52 वीक्स लो 150.60 रुपये है। एक महीने में शेयर में 4.16 फीसदी की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर का प्रदर्शन सपाट रहा है। छह महीने में स्टॉक में 7.69 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में स्टॉक 11 फीसदी से ज्यादा गिरा है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 28 फीसदी, तीन साल में 87 फीसदी और पांच साल में 137.08 फीसदी का रिटर्न दिया है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - December 1, 2025 | 3:15 PM IST

संबंधित पोस्ट