facebookmetapixel
JioBlackRock New Funds: 4 नए फंड पेश करने की तैयारी, ₹500 से कर सकेंगे SIP; निवेश से पहले चेक करें सभी डिटेलनवंबर में GST कलेक्शन मामूली बढ़कर ₹1.70 लाख करोड़ पर पहुंचा, कंपेंसेशन सेस में गिरावटPSU bank stocks फिर चमके! SBI, BoB और केनरा बैंक रिकॉर्ड तोड़ने की कगार परसुष्मिता सेन की मां शुभ्रा सेन ने मुंबई में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट, ₹16.89 करोड़ में हुआ सौदाक्या सेल्फ एंप्लॉयड और गिग वर्कर्स को भी EPFO ​​पेंशन और PF कवर मिलेगा? जानें क्या है इसपर अपडेटपंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं घटीं, लेकिन मध्य प्रदेश नया हॉटस्पॉट बनकर उभराEMI आपकी आय का 35% पार कर जाए तो खतरा! एक्सपर्ट बता रहे हैं क्यों25% चढ़ सकता है Maharatna PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदने का सही मौका’, वैल्यूएशन बढ़ियाफेड से रेट-कट की उम्मीद, सोना चढ़ा, चांदी उछली! निवेशकों को क्या करना चाहिए?1700% रिटर्न वाले केमिकल स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज, कहा- 25% रिटर्न संभव; BUY करें

1700% रिटर्न वाले केमिकल स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने शुरू की कवरेज, कहा- 25% रिटर्न संभव; BUY करें

Stock to buy: मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी स्केल, इंटीग्रेशन और प्रोडक्ट लीडरशिप के दम पर मजबूत वृद्धि हासिल करना जारी रखेगी।

Last Updated- December 01, 2025 | 2:14 PM IST
Privy Specialty Chemicals share price

Privi Specialty Chemicals Share: एशियाई बाजारों में बढ़त के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (1 दिसंबर) को मजबूती के साथ खुले। हालांकि, शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार में उठा-पठक के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने केमिकल सेक्टर की कंपनी प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स (Privi Speciality Chemicals) पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है और कहा है कि कंपनी स्केल, इंटीग्रेशन और प्रोडक्ट लीडरशिप के दम पर मजबूत वृद्धि हासिल करना जारी रखेगी।

Privi Specialty Chemicals Share पर टारगेट प्राइस: ₹3,960

मोतीलाल ओसवाल ने प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स पर कवरेज शुरू करने के साथ ‘BUY‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,960 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स के शेयर शुक्रवार को 3162 रुपये पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें: मिड–स्मॉल कैप या लार्ज कैप? एक्सपर्ट्स ने बताया ‘सेंटा रैली’ के दौरान कहां लगाएं पैसा

ब्रोकरेज के अनुसार, ग्लोबल एरोमा केमिकल्स बाजार 2023 में 5.4 अरब डॉलर से बढ़कर 2030 तक 9.2 अरब डॉलर हो जाएगा, जो लगभग 8 प्रतिशत की सीएजीआर को दर्शाता है। यह वृद्धि होम केयर, पर्सनल केयर और फूड एवं बेवरेज सेगमेंट से बढ़ती मांग के चलते होगी। इस अवसर को भुनाने के लिए प्रिवी अपनी मुख्य एरोमा केमिकल्स बिज़नेस की क्षमता को 48,000 टन से बढ़ाकर मार्च 2028 तक 66,000 टन करने की योजना बना रही है, जिसे आंतरिक संसाधनों और कर्ज के मिश्रण से फंड किया जाएगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि वॉल्यूम आधारित वृद्धि के साथ-साथ कंपनी अब हाई वैल्यू और हाई मार्जिन वाले प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दे रही है। ब्रोकरेज के अनुसार, इस कदम से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी और मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें: Investment Picks: 1 महीने में मिल सकता है 18% तक का रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताए BUY रेंज और टारगेट्स

Privi Specialty Chemicals: Share Performance

प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स शेयर पर नजर डाले तो यह अपने ऑल टाइम हाई 3,433 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे हैं। एक महीने में शेयर में करीब 9 फीसदी की तेजी आई है। तीन महीने में शेयर 38 फीसदी जबकि छह महीने में 36.66 फीसदी चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 66 प्रतिशत, दो साल में 149 फीसदी और पांच साल में 471 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 12,323 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - December 1, 2025 | 1:50 PM IST

संबंधित पोस्ट