facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं घटीं, लेकिन मध्य प्रदेश नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा

पंजाब-हरियाणा में राहत: पराली की आग बुझी, पर क्यों भड़क रही है MP में?

Last Updated- December 01, 2025 | 3:29 PM IST
stubble burning

धान कटाई का सीजन जैसे-जैसे अंत की ओर बढ़ रहा है, पराली जलाने की घटनाओं में लगातार कमी आ रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में 15 सितंबर से पराली जलनी शुरू होती है और 30 नवंबर तक यह काम जारी रहता है।

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) से 29 नवंबर तक के आंकड़ों से पता चलता है कि इस अवधि में पंजाब में धान की पराली जलाने की केवल 5112 घटनाएं दर्ज की गईं, जो पिछले की 15 सितंबर से 29 नवंबर तक की तुलना में लगभग 53 प्रतिशत कम रहीं।

इसी तरह हरियाणा में भी पराली जलाने की घटनाएं लगभग समान प्रतिशत से घटकर 659 रह गईं। लेकिन इस बीच, मध्य प्रदेश पराली जलाने का नया गढ़ बन कर उभरा है, जहां 29 नवंबर तक 16,907 घटनाएं दर्ज की गईं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 3.3 प्रतिशत अधिक है। खास बात यह कि राज्य में इस साल धान की पराली जलाने की सबसे अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं। देश भर में लगातार प्रयासों के कारण पराली जलाने की घटनाओं में लगभग 13 प्रतिशत की कमी आई है।

First Published - December 1, 2025 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट