आईपीओ

Meesho IPO: ₹105-111 के बीच तय हुआ प्राइस बैंड; जानें GMP, ऑफर फॉर सेल और अन्य अहम जानकारी

Meesho IPO में निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 135 शेयर के लिए बिड कर सकते हैं। अगर कोई रिटेल निवेशक सबसे ऊंची कीमत पर एक लॉट खरीदे, तो उसे कम से कम ₹14,985 का निवेश करना होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 28, 2025 | 10:53 AM IST

Meesho IPO: सोफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी Meesho बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को अपनी IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने शेयर की कीमत ₹105 से ₹111 प्रति शेयर तय की है। इस नई इश्यू के जरिए कंपनी ₹4,250 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। पब्लिक शेयरधारकों के माध्यम से 105.5 मिलियन (1.055 करोड़) शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। अगर शेयर की कीमत की ऊपरी सीमा ₹111 ली जाए तो कुल इश्यू का आकार ₹5,421.05 करोड़ तक पहुंच जाएगा।

OFS में कुछ प्रमुख निवेशक और प्रमोटर शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे। कॉर्पोरेट शेयरधारकों में Elevation Capital V, Peak XV Partners Investments, Highway Series 1 और Y Combinator Continuity Holdings शामिल हैं। प्रमोटर शेयरधारकों में Vidit Aatrey, Sanjeev Kumar, Man Hay Tam, Golden Summit, VH Capital और VH Capital XI शामिल हैं।

कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में शेयर आवंटन का विवरण भी दिया है। इसके अनुसार, अधिकतम 75% शेयर योग्य संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए, अधिकतम 10% शेयर रिटेल निवेशकों के लिए और अधिकतम 15% शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए आरक्षित किए गए हैं।

Meesho IPO: तारीख, निवेश और उद्देश्य की जानकारी

Meesho की Initial Public Offering (IPO) इस साल दिसंबर में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी का IPO 3 दिसंबर 2025 से खुलकर 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसके पहले दिन यानी 2 दिसंबर 2025 को एंकर निवेशक शेयरों के लिए बुकिंग कर सकेंगे। शेयरों का आवंटन 8 दिसंबर 2025 तक तय होने की संभावना है। Meesho के शेयर 10 दिसंबर 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें: ICICI Prudential AMC IPO: इंतजार खत्म, इस दिन लॉन्च होगा आईपीओ; 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजना

Meesho IPO में निवेश का तरीका और न्यूनतम राशि

Meesho IPO में निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 135 शेयर के लिए बिड कर सकते हैं। अगर कोई रिटेल निवेशक सबसे ऊंची कीमत पर एक लॉट खरीदे, तो उसे कम से कम ₹14,985 का निवेश करना होगा। इसके बाद निवेशकों को इसकी मात्रा के अनुसार कई लॉट्स खरीदने का विकल्प मिलेगा।

IPO के प्रबंधक और रजिस्ट्रार

इस IPO का रजिस्ट्रार Kfin Technologies है। वहीं, बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में Kotak Mahindra Capital, JP Morgan India, Morgan Stanley India, Axis Capital और Citigroup Global Markets India काम करेंगे।

Meesho IPO का उद्देश्य

कंपनी ने अपने DRHP में बताया है कि IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से निम्नलिखित कामों के लिए किया जाएगा:

  • ₹1,390 करोड़ MTPL सब्सिडियरी में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए।

  • ₹480 करोड़ मशीन लर्निंग, AI और तकनीकी टीम की सैलरी और नई भर्ती के लिए।

  • ₹1,020 करोड़ MTPL के ब्रांड और मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए।

  • बाकी धन का उपयोग अधिग्रहण, अन्य रणनीतिक प्रोजेक्ट और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में किया जाएगा।

Meesho IPO का Grey Market प्रीमियम (GMP)

28 नवंबर 2025 तक Meesho के अनलिस्टेड शेयर ₹144 पर कारोबार करता दिखा। इससे IPO के लिए Grey Market Premium (GMP) ₹33 यानी करीब 29.7% बताया जा रहा है।

First Published : November 28, 2025 | 10:53 AM IST