facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

Lenskart Q2 Results: दूसरी तिमाही में मुनाफे में जबरदस्त उछाल, लाभ 20% बढ़कर ₹103 करोड़ के पार

इस बार ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2,096 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 1,735.7 करोड़ से 21 फीसदी ज्यादा है

Last Updated- November 29, 2025 | 6:51 PM IST
Lenskart
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

IPO लाने के बाद पहली बार तिमाही नतीजे पेश कर रही कंपनी लेंसकार्ट ने चौंका दिया है। सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग 20 फीसदी बढ़ गया है। खत्म हुई तिमाही (Q2 FY26) में कंपनी ने 103.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये आंकड़ा 86.3 करोड़ था। पिछली तिमाही की बात करें तो उसमें मुनाफा सिर्फ 61.2 करोड़ रुपये था। यानी तीन महीने में ही कंपनी ने मुनाफे में लंबी छलांग लगाई है।

कंपनी की कुल कमाई भी अच्छी बढ़ी है। इस बार ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2,096 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 1,735.7 करोड़ से 21 फीसदी ज्यादा है। पिछली तिमाही में रेवेन्यू 1,894.5 करोड़ था, यानी लगातार दूसरी तिमाही में भी बिक्री में जोरदार ग्रोथ दिखी।

Also Read: Hotel Sector: Q2 कमजोर रहा, ब्रोकरेज ने बताया- अब किस होटल स्टॉक में मिल सकता है बड़ा रिटर्न

भारत अभी भी सबसे बड़ा बाजार, विदेशों में भी तेज रफ्तार

सेगमेंट के हिसाब से देखें तो भारत अभी भी लेंसकार्ट का सबसे मजबूत बाजार बना हुआ है। देश में इस तिमाही कंपनी ने 1,230.6 करोड़ रुपये की कमाए, जो पिछले साल के 1,088.8 करोड़ और पिछली तिमाही के 1,169.2 करोड़ से काफी ज्यादा है।

लेकिन सबसे मजेदार ग्रोथ विदेशी बाजारों में दिख रही है। इंटरनेशनल सेगमेंट ने इस बार 879.6 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पिछली तिमाही में ये 736.5 करोड़ और पिछले साल 658.3 करोड़ था। यानी विदेशों में बिक्री तेजी से बढ़ रही है।

खर्चों की बात करें तो इस तिमाही कुल खर्च 1,980.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 1,671 करोड़ से 18 फीसदी ज्यादा है। फिर भी कंपनी ने खर्चों पर काबू रखते हुए मुनाफे को अच्छा बढ़ाया है।

29 नवंबर को BSE पर लेंसकार्ट का शेयर 0.86 फीसदी चढ़कर 411.20 रुपये पर बंद हुआ। निवेशकों को कंपनी की लगातार बढ़ती कमाई और विदेशों में पैर पसारने की रफ्तार काफी पसंद आ रही है।

First Published - November 29, 2025 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट