facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

एनएसईएल लॉन्च करेगा गेहूं अनुबंध

Last Updated- December 10, 2022 | 10:26 PM IST

नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) अगले हफ्ते गेहूं के अनुबंध लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
उल्लेखनीय है कि एनएसईएल देश के सबसे बड़े कमोडिटी वायदा कारोबार मंच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की हाजिर कारोबार करने वाली इकाई है।
दूसरी तरफ, एनएसईएल की प्रतिद्वंदी एनएसडीईएक्स स्पॉट, जो नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) की हाजिर कारोबार इकाई है, फिलहाल इस पर विचार कर रहा है और अप्रैल के अंत तक गेहूं के कारोबार शुरू करने की मंशा जता रहा है।
हाजिर बाजार में गेहूं का अनुबंध शुरू होना महत्वपूर्ण है क्योंकि साल 2007 की शुरुआत में गेहूं के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगाए जाने से सैंकड़ों कारोबारी दिशाहीन हो गए और दूसरे उपलब्ध जिंसों में बेमन से कारोबार करने के अलावा उनके पास दूसरा कोई और विकल्प नहीं बचा।
गेहूं के वायदा पर प्रतिबंध लगने से वास्तविक बेंचमार्क कीमतें की अनुपलब्धता के कारण संगठित और असंगठित क्षेत्र के सैकड़ों आटा मिल सबसे अधिक प्रभावित हुए । कच्चा माल संबंधी अपनी जरूरतों के लिए उन्हें खुले बाजार की कीमत पर गेहूं खरीदना पड़ा।
हाजिर कारोबार के इस मंच से न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बेचमार्क कीमतें उपलब्ध होंगी बल्कि इससे प्रतिभागियों को आवश्यक परिमाण में कारोबार करने की अनुमति मिलेगी और एक्सचेंज के विभिन्न केंद्रों पर उसकी डिलिवरी भी की जाएगी। वर्तमान में एनएसईएल गेहूं के गुजरात किस्म का हाजिर अनुबंध लॉन्च कर रहा है जिसकी डिलिवरी गुजरात के विसनगर और राजकोट में की जाएगी।
अपने कारोबारी आधार को बढ़ाने के लिए एनएसईएल महाराष्ट्र में भी अपने डिलिवरी केंद्रों के विस्तार की योजना बना रहा है जहां अप्रैल में ही कारोबार शुरू करने की योजना है। एनएसईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा ने कहा, ‘सीजन में गेहूं की सबसे पहली कटाई गुजरात में की गई है। इसलिए, हम गुजरात से अपने परिचालन के शुरुआत का प्रस्ताव रखते हैं।
जैसे-जैसे कटाई शुरू होती है इसका विस्तार अन्य राज्यों में किया जाएगा।’ एनएसईएल पर गेहूं का कारोबार एक क्विंटल के गुणक में किया जा सकता है। अधिकतम 0.7 फीसदी बाहरी तत्वों और 12 प्रतिशत की नमी ही स्वीकार्य होगी।  दो प्रतिशत तक क्षतिग्रसत अनाज के कारोबार की भी अनुमति होगी।
एनएसईएल बिहार में अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में मक्के के अनुबंध भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है जिसका डिलिवरी केंद्र पूर्णिया, महेसकोट और बेगूसराय में होगा।
आया मौसम गेहूं का
एनएसईएल अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू करेगा गेहूं का अनुबंध
बिहार में मक्के का अनुबंध शुरू करेगा एनएसईएल
आज से शुरू हो रही है गेहूं की सरकारी खरीद

First Published - March 31, 2009 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट