शेयर बाजार

3 साल में 435% का रिटर्न! यह फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी 250% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 250% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है जिसके लिए 70.55 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- September 27, 2025 | 2:04 PM IST

Glenmark Pharma Dividend: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 250 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी, प्रति शेयर 2.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने बताया कि हर एक रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर यह डिविडेंड दिया जाएगा। इस घोषणा के बाद निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है। कंपनी ने कुल 70.55 करोड़ रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है।

कब मिलेगा डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट क्या है?

ग्लेनमार्क ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 तय की है। यानी, जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी ने साफ किया कि डिविडेंड की रकम घोषणा की तारीख से 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों के खातों में पहुंच जाएगी। इससे पहले 22 सितंबर को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की जानकारी दी थी।

Also Read: Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावट

बता दें कि ग्लेनमार्क फार्मा एक जानी-मानी वैश्विक दवा कंपनी है। यह ब्रांडेड, जेनेरिक और ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाओं के क्षेत्र में मजबूत मौजूदगी रखती है। कंपनी BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप 55,602.03 करोड़ रुपये है।

शेयर की कीमत और रिटर्न का रिकॉर्ड

ग्लेनमार्क के शेयरों ने हाल के वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में इसके शेयरों ने 34.57 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं, एक साल में यह 17.49 फीसदी बढ़ा। दो साल में शेयरों ने 158.38 फीसदी और तीन साल में 435.48 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। अगर बीते 5 सालों की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने 308.10 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर की कीमत 2.99 फीसदी गिरकर 1970.30 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 1,274.70 रुपये से 2,286.15 रुपये के बीच रही।

कंपनी का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड भी मजबूत है। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, ग्लेनमार्क ने 2020 से हर साल 250 फीसदी यानी 2.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। 2020 में यह अंतरिम डिविडेंड था, जबकि 2021 से 2025 तक यह फाइनल डिविडेंड रहा। इस बार फिर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की गई है।

First Published : September 27, 2025 | 2:03 PM IST