1 साल में 34% टूटा Wind energy stock शेयर, ब्रोकरेज ने दिया ₹190 का टारगेटEV पर 5% GST बरकरार, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने जताई राहतStocks to Watch today: JB Chemicals से लेकर Biocon और NTPC तक, आज इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरGST कटौती से लक्जरी कारों के दाम 8% तक घटेंगे: मर्सिडीज-बेंजट्रंप टैरिफ से जूझ रहे छोटे व मझोले उद्योगों को मिली राहत, जानें नए GST रेट के बाद क्या होगा असर?Alto और Wagon R होंगी सस्ती, कंपनी के चेयरमैन ने कहा- ₹67,000 तक घटेंगी कीमतेंStock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत; शुक्रवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?सोना जल्द ही जा सकता है ₹1.4 लाख प्रति 10 ग्राम! जानें वजहेंकॉरपोरेट जगत को नहीं बनाया जाना चाहिए निशाना, भरोसा ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगामॉनिटरी ट्रांसमिशन का नया तरीका: उधारी में सफलता का रोडमैप
अन्य समाचार अदालत ने शिरोमणि अकाली दल को चुनाव चिन्ह पर याचिका वापस लेने की अनुमति दी
'

अदालत ने शिरोमणि अकाली दल को चुनाव चिन्ह पर याचिका वापस लेने की अनुमति दी

PTI

- November,19 2013 7:53 PM IST

न्यायमूर्ति सुदर्शन मिश्रा की पीठ ने शिरोमणि अकाली दल और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनजीत सिंह को उस याचिका को वापस लेने की मंजूरी दे दी जिसमें प्रोग्रेसिव पार्टी को बाल्टी चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने को चुनौती दी गई थी। अदालत ने अकाली दल को अपनी सभी शिकायतों के संबंध में चुनाव आयोग के समक्ष ग्यापन पेश करने की भी अनुमति प्रदान कर दी।

शिरोमणि अकाली दल ने याचिका में कहा था कि उसने हाल के दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन समिति का चुनाव बाल्टी चिन्ह पर लड़ा था और 18 अक्तूबर को चुनाव आयोग ने अधिसूचना सह चिन्ह आदेश में अन्य पार्टी को चिन्ह आवंटित कर दिया जिससे सिख मतदाताओं के मन में भ्रम पैदा हो रहा है।

शिरोमणि अकाली दल के वकील अविनाश मिश्रा ने कहा कि वह याचिका वापस ले रहे हैं और शीघ्र ही चुनाव आयोग के समक्ष सभी कानूनी मुद्दों पर ताजा ग्यापन पेश करेंगे।

भाषा

नननन

संबंधित पोस्ट