facebookmetapixel
कॉरपोरेट जगत को नहीं बनाया जाना चाहिए निशाना, भरोसा ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगामॉनिटरी ट्रांसमिशन का नया तरीका: उधारी में सफलता का रोडमैपEditorial: नए जीएसटी से बीमा, खाद्य वस्तुएं और वाहन होंगे सस्ते; अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तारGST सुधार से ऑटो सेक्टर में नई रफ्तार, छोटी कार और टू-व्हीलर की बिक्री में उछाल की उम्मीदGST सुधार से अर्थव्यवस्था को लाभ, तंबाकू और सिगरेट जैसी अहितकर वस्तुओं पर 40% से ज्यादा टैक्स: CBICमार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन पर प्रस्ताव में संशोधन! सेबी का फोकस — एक्सचेंजों में शक्ति संतुलन बनाए रखने परGST सुधारों से रियल्टी फर्में उत्साहित, मकानों की कीमतों में गिरावट और मांग बढ़ने की संभावनाGST Rate Cut: जीएसटी घटने से फायदे में रहेंगी सीमेंट कंपनियां, ग्राहकों को मिल सकता है लाभGST Rate Cut: डायग्नोस्टिक टेस्ट की कीमतों में बदलाव नहीं, कंपनियों की स्ट्रैटेजी में फर्कGST Rate Cut: मरीजों को फायदा, फार्मा कंपनियों पर मार्जिन दबाव संभव

Stock To Watch Today: एफएमसीजी से लेकर ऑटो और इंश्योरेंस तक, GST रिफॉर्म से इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

Stocks to Watch today: जीएसटी सुधारों के बाद विभिन्न क्षेत्रों में हलचल मचेगी। बीएचईएल, कैन फिन होम्स, फोर्स मोटर्स और जियो फाइनेंशियल जैसे अन्य शेयरों पर भी फोकस रहेगा।

Last Updated- September 04, 2025 | 9:04 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch Today, Thursday, September 04, 2025: मोस्ट अवेटिड वस्तु एवं सेवा कर (GST) में सुधार से दलाल स्ट्रीट में गुरुवार (4 सितंबर) को उत्साह देखने को मिल सकता है। शुरुआती संकेतों के मुताबिक, प्रमुख इंडेक्स की मजबूत शुरुआत यानी गैप-अप ओपनिंग की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 154 अंक बढ़कर 24,961 पर कारोबार कर रहा था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 के जोरदार तेजी के साथ खुलने का संकेत देता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की 56वीं बैठक में बुधवार को दो कर श्रेणियों वाली जीएसटी व्यवस्था के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। दो दरों वाली नई व्यवस्था 22 सितंबर से लागू होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि यह केवल जीएसटी में सुधार ही नहीं, बल्कि ढांचागत सुधार और लोगों का जीवन सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

GST Impact Stocks: डायरेक्ट टैक्स व्यवस्था में बदलाव का असर पूरे बाजार पर देखने को मिलेगा। इसमें एफएमसीजी, टेक्सटाइल, इंश्योरेंस और ऑटो सेक्टर जैसे कई क्षेत्रों के शेयरों में तेजी आ सकती है। हालांकि, सिन प्रोडक्ट्स पर अधिक टैक्स से ITC के शेयरों पर दबाव रह सकता है।

Bharat Heavy Electricals (BHEL): कंपनी को 1×800 मेगावाट (एमडब्ल्यू) अनूपपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए बॉयलर, टरबाइन और जेनरेटर उपकरण की आपूर्ति के लिए एमबी पावर (मध्य प्रदेश) लिमिटेड से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। इसकी वैल्यू मूल्य जीएसटी को छोड़कर लगभग 2,600 करोड़ रुपये है।

Can Fin Homes: कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है। यह कंपनी की 38वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा पहले ही मंजूर की गई सीमा के भीतर है।

Force Motors: कंपनी ने अगस्त 2025 में कुल 2,295 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 6.6% की बढ़ोतरी है। हालांकि, एक्सपोर्ट्स में 26% की गिरावट आई और यह 108 यूनिट्स रहा। घरेलू और निर्यात दोनों को मिलाकर कुल बिक्री 2,403 यूनिट्स रही, जिसमें 4.5% की वृद्धि हुई।

Jio Financial Services: कंपनी ने प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों को ₹316.50 प्रति वॉरंट की दर से 50 करोड़ वॉरंट अलॉट किए हैं। इससे वॉरंट इश्यू की राशि प्राप्त होने पर कंपनी को ₹3,956.25 करोड़ की नकद राशि प्राप्त हुई है।

Poly Medicure: कंपनी ने कहा कि वह नीदरलैंड स्थित PendraCare Group में 90% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण Wellinq Holdings B.V. से किया जाएगा और इसकी एंटरप्राइज वैल्यू 1.83 करोड़ यूरो तय की गई है।

Prestige Estates: कंपनी की सब्सिडियरी Prestige Office Ventures को GST इंटेलिजेंस निदेशालय, हैदराबाद से एक कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) प्राप्त हुआ है। यह नोटिस CGST, Telangana GST और IGST अधिनियम, 2017 के तहत जारी किया गया है।

RailTel Corp: कंपनी को गृह मंत्रालय से ₹14.95 करोड़ (टैक्स को छोड़कर) का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर IP-आधारित सीसीटीवी निगरानी सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए है।

Sammaan Capital: कंपनी ने विभिन्न डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए ₹10,000 करोड़ तक की फंडिंग को मंजूरी दी है। इसके अलावा, प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹30,000 करोड़ तक के सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर या बॉन्ड्स जारी करने की भी मंजूरी दी है।

First Published - September 4, 2025 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट