Stock Market Update, 5 September 2025: एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (5 सितम्बर) को बढ़त में खुले। हालांकि, आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स (FMCG Stocks) में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट में फिसल गए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 300 अंक चढ़कर 81,012.42 पर खुला। खुलने के इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 10:33 बजे यह 148.70 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट लेकर 80,569.31 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty50) मजबूती के साथ 24,818.85 पर ओपन हुआ। लेकिन थोड़ी देर बाद यह लाल निशान में फिसल गया। सुबह 10:34 बजे यह 43.40 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त लेकर 24,690.90 पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू मोर्चे पर निवेशकों की नजर विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों पर है। इसके अलावा, ‘सिन गुड्स’ से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर भी नजर बनी हुई है। सरकार ने घोषणा की है कि वह इन वस्तुओं पर 40 प्रतिशत मौजूदा कर के अलावा अतिरिक्त शुल्क लगाएगी। यह अतिरिक्त टैक्स उस समय भी जारी रहेगा, जब कंपनजेशन सेस के तहत लिए गए ऋण पूरी तरह चुकता हो जाएंगे।
इस बीच, एशियाई बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद आई। इस आदेश में जापानी ऑटो आयात शुल्क को 27.5 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने की पुष्टि की गई। इसके साथ ही जापान की ओर से अमेरिका में 550 अरब डॉलर निवेश की भी पुष्टि हुई। इसके अलावा, सेमीकंडक्टर शेयरों में भी तेजी आई। ट्रंप ने घोषणा की कि जो कंपनियां अपना उत्पादन अमेरिका में नहीं लातीं, उनकी चिप आयात पर शुल्क लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Stocks to Watch today: JB Chemicals से लेकर Biocon और NTPC तक, आज इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर
जापान का निक्की 225 इंडेक्स 1.39 फीसदी चढ़ गया। साउथ कोरिया का कॉपी इंडेक्स 0.26 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 शुक्रवार को 0.58 फीसदी चढ़ गया।
अमेरिका में रातोंरात वॉल स्ट्रीट का S&P 500 सूचकांक 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। लेबर मार्केट के आंकड़ों से फेड की ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बनी रहीं। यह बढ़त अहम अमेरिकी नौकरियों की हर महीने आने वाली रिपोर्ट से ठीक एक दिन पहले देखी गई। टेक स्टॉक्स पर बेस्ड नैस्डैक कंपोजिट 1 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.90 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार पर नहीं दिखा जीएसटी सुधार का खास असर, बना रहा बिकवाली का दबाव
विदेशी निवेशकों (FIIs) की कई दिनों की जारी बिकवाली का सिलसिला गुरुवार को थम गया। उन्होंने 11.70 करोड़ रुपये के वैल्यू के शेयर खरीदें। घरेलू मोर्चे पर इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 2,171.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।