facebookmetapixel
कॉरपोरेट जगत को नहीं बनाया जाना चाहिए निशाना, भरोसा ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगामॉनिटरी ट्रांसमिशन का नया तरीका: उधारी में सफलता का रोडमैपEditorial: नए जीएसटी से बीमा, खाद्य वस्तुएं और वाहन होंगे सस्ते; अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तारGST सुधार से ऑटो सेक्टर में नई रफ्तार, छोटी कार और टू-व्हीलर की बिक्री में उछाल की उम्मीदGST सुधार से अर्थव्यवस्था को लाभ, तंबाकू और सिगरेट जैसी अहितकर वस्तुओं पर 40% से ज्यादा टैक्स: CBICमार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन पर प्रस्ताव में संशोधन! सेबी का फोकस — एक्सचेंजों में शक्ति संतुलन बनाए रखने परGST सुधारों से रियल्टी फर्में उत्साहित, मकानों की कीमतों में गिरावट और मांग बढ़ने की संभावनाGST Rate Cut: जीएसटी घटने से फायदे में रहेंगी सीमेंट कंपनियां, ग्राहकों को मिल सकता है लाभGST Rate Cut: डायग्नोस्टिक टेस्ट की कीमतों में बदलाव नहीं, कंपनियों की स्ट्रैटेजी में फर्कGST Rate Cut: मरीजों को फायदा, फार्मा कंपनियों पर मार्जिन दबाव संभव

Market Closing: जीएसटी रिफॉर्म्स से चढ़ा बाजार लेकिन गंवाई तेजी, सेंसेक्स 150 अंक बढ़ा; निफ्टी 24734 पर बंद

Market Closing: महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगुवाई में ऑटो स्टॉक्स में तेजी ने बाजार को बढ़त में बंद होने में अहम भूमिका निभाई।

Last Updated- September 04, 2025 | 4:07 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell, 4 September 2025: एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख और जीएसटी रिफॉर्म्स के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (4 सितंबर) को बढ़त में बंद हुए। हालांकि, आईटी और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली ने बाजार की चाल को अंत में सुस्त कर दिया। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगुवाई में ऑटो स्टॉक्स में तेजी ने बाजार को बढ़त में बंद होने में अहम भूमिका निभाई।

बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने दो स्लैब वाले नए स्ट्रक्चर को मंजूरी दी है। इससे बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में इस फैसले (FMCG Stocks) का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) जोरदार उछाल के साथ 81,456.67 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 700 अंक तक उछल गया था। हालांकि, अंत में यह 150.30 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़त लेकर 80,718.01 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 (Nifty-50) भी जोरदार बढ़त के साथ 24,980.75 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,980.75 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 19.25 अंक या 0.08 फीसदी चढ़कर 24,734.30 पर बंद हुआ।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, ”बाजार में आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में यह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। यह बढ़त जीएसटी रिफॉर्म्स के कारण आ। यह एक स्ट्रक्चरल टैक्स ओवरहॉल की दिशा में संकेत दे रहे हैं। निफ्टी ने दिन की शुरुआत मजबूत बढ़त के साथ की। इसमें ऑटो और कंज्यूमर स्टेपल्स सेक्टर की तेजी ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली और चुनिंदा दिग्गज शेयरों में कमजोरी के कारण इंडेक्स नीचे आ गया।”

उन्होंने कहा, ”जीएसटी 2.0 सुधारों से खपत-आधारित रिकवरी की उम्मीदें मजबूत हुई हैं। इसमें ऑटो और कंज्यूमर स्टेपल्स को सबसे अधिक लाभ मिलने की संभावना है। इसके अलावा, ग्रामीण प्रोत्साहन (रूरल स्टिम्युलस) से जुड़े चुनिंदा मेटल और इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयर भी फोकस में बने हुए हैं। हालांकि, ब्रोडर आउटलुक अभी भी वैश्विक मैक्रो अनिश्चितताओं, लगातार हो रही विदेशी निवेशकों की बिकवाली (FII आउटफ्लो) और अमेरिकी टैरिफ के दबाव के कारण कमजोर बना हुआ है।”

उन्होंने निफ्टी आउटलुक को लेकर कहा कि निकट भविष्य में बेंचमार्क इंडेक्स में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि निवेशक मजबूत स्ट्रक्चरल थीम्स में ही सीमित और सोच-समझकर निवेश करें और जोखिम-इनाम रेश्यो पर नजर बनाए रखें।

Top Gainers & Losers

बीएसई की कंपनियों में महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे। जबकि मारुति सुज़ुकी, बीईएल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख नुकसान झेलने वाले शेयरों में शामिल रहे।

इसी तरह एनएसई पर भी महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर रहे। जबकि एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

ब्रॉडर इंडेक्स ने मुख्य बाजार की दिशा के विपरीत प्रदर्शन किया और फिसल गए। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.67% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.71% नीचे बंद हुआ।

सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी ऑटो 0.85% की बढ़त के साथ सबसे मजबूत सेक्टर रहा, इसके बाद एफएमसीजी ने 0.24% की हल्की बढ़त दर्ज की। गिरावट वाले सेक्टर्स में निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे आगे रहा (1.11% नीचे), उसके बाद आईटी (0.94% गिरावट) और मीडिया (0.78% गिरावट) सेक्टर रहे।

ग्लोबल मार्केट्स

एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई। यह तेजी वॉल स्ट्रीट पर टेक शेयरों में आई रैली के बाद देखने को मिली। उससे नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 में मजबूती आई। हालांकि आर्थिक चिंताओं के चलते निवेशकों की धारणा पर दबाव बना रहा।

जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.57 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.67 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.16 प्रतिशत बढ़ा, जबकि चीन का सीएसआई 300 लगभग स्थिर रहा।

अमेरिका में बुधवार रात वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 1 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 0.5 प्रतिशत की बढ़त रही। यह रैली गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयरों में तेजी के कारण आई। इसके अलावा, निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिज़र्व इस महीने के अंत में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

GST के 2 टैक्स स्लैब पर मुहर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक में बुधवार को दो कर श्रेणियों वाली जीएसटी व्यवस्था के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। दो दरों वाली नई व्यवस्था 22 सितंबर से लागू होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि यह केवल जीएसटी में सुधार ही नहीं, बल्कि ढांचागत सुधार और लोगों का जीवन सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

IPOs today

मेनबोर्ड सेगमेंट में अमांता हेल्थकेयर आईपीओ का अलॉटमेंट आज फाइनल होने की संभावना है। वहीं, एसएमई सेगमेंट में आज विगर प्लास्ट इंडिया आईपीओ और शर्वया मेटल्स लिमिटेड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। जबकि ऑस्टियर सिस्टम्स आईपीओ का आज सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन है। इसके अलावा, गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी आईपीओ और ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो आज बंद हो जाएगी। साथ ही, रचित प्रिंट्स आईपीओ का अलॉटमेंट भी आज तय होने की उम्मीद है।

First Published - September 4, 2025 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट