facebookmetapixel
Gold Price: सोने की कीमतों में 1% की तेजी, चेक करें ताजा भावअक्टूबर में डेरिवेटिव ने फिर पकड़ी रफ्तार, दैनिक औसत कारोबार 12 महीने के हाई परMaharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नई स्कीम में क्या है खास?BEML Q2 results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 6% घटकर ₹48 करोड़, कमाई में भी आई कमी

Stocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफा

Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंज्यूमर्स का संगठित जूलरी बाजार की तरफ लगातार झुकाव देखने को मिल रहा है। इससे दोनों कंपनियों को फायदा मिल सकता है।

Last Updated- November 05, 2025 | 4:12 PM IST
Jewellery Stock

Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गुरुपुरब की छुट्टी के चलते बंद हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सभी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इससे पहले मंगलवार (4 अक्टूबर) को बाजार लाल निशान में बंद हुए। आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बाजार में ताजा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस चॉइस इक्विटीज ने ने दो जूलरी स्टॉक Shringar House of Mangalsutra और Shanti Gold International पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंज्यूमर्स का संगठित जूलरी बाजार की तरफ लगातार झुकाव देखने को मिल रहा है।

Shringar House of Mangalsutra पर टारगेट प्राइस ₹295

चॉइस इक्विटी ने श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 295 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों 29 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 230 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी मंगलसूत्र सेगमेंट में अग्रणी कंपनी है। इसकी 2023 में बाजार हिस्सेदारी 6 फीसदी रही। हमारा अनुमान है कि अगले 1 से 2 वर्षों में यह बढ़कर 10 फीसदी तक पहुंच सकती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी देशभर में अपनी सप्लाई चेन का विस्तार कर रही है। ताकि टियर-2 से टियर-4 शहरों जैसे कम सेवा प्राप्त बाजारों की मांग को पूरा किया जा सके। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी की मजबूत बी2बी स्थिति को टाइटन (तनिष्क) और मलबार गोल्ड जैसे अग्रणी आभूषण ब्रांडों के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों का समर्थन प्राप्त है।

Shanti Gold International पर टारगेट प्राइस ₹350

ब्रोकरेज ने शांति गोल्ड इंटरनेशनल पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, निवेशकों को 45 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयर मंगलवार को 241 रुपये पर बंद हुए।

Also Read | नतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भाव

ब्रोकरेज के मुताबिक, ब्राइडल ज्वेलरी सेगमेंट में कंपनी मजबूत स्थिति रखती है। यह भारत की कुल जूलरी मांग का लगभग 52% हिस्सा है। कंपनी अपनी जयपुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार कर रही है, ताकि क्षमता को बढ़ाकर 3,900 किलोग्राम किया जा सके। यह विस्तार मुख्य रूप से मशीन से बने सादे सोने के जूलरी के उत्पादन पर केंद्रित है। कंपनी की मजबूती उसके इन-हाउस डिजाइन कौशल और 80 से अधिक कुशल डिजाइनरों की टीम से समर्थित है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - November 5, 2025 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट