Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गुरुपुरब की छुट्टी के चलते बंद हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सभी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इससे पहले मंगलवार (4 अक्टूबर) को बाजार लाल निशान में बंद हुए। आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बाजार में ताजा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस चॉइस इक्विटीज ने ने दो जूलरी स्टॉक Shringar House of Mangalsutra और Shanti Gold International पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंज्यूमर्स का संगठित जूलरी बाजार की तरफ लगातार झुकाव देखने को मिल रहा है।
चॉइस इक्विटी ने श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 295 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों 29 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 230 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी मंगलसूत्र सेगमेंट में अग्रणी कंपनी है। इसकी 2023 में बाजार हिस्सेदारी 6 फीसदी रही। हमारा अनुमान है कि अगले 1 से 2 वर्षों में यह बढ़कर 10 फीसदी तक पहुंच सकती है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी देशभर में अपनी सप्लाई चेन का विस्तार कर रही है। ताकि टियर-2 से टियर-4 शहरों जैसे कम सेवा प्राप्त बाजारों की मांग को पूरा किया जा सके। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी की मजबूत बी2बी स्थिति को टाइटन (तनिष्क) और मलबार गोल्ड जैसे अग्रणी आभूषण ब्रांडों के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों का समर्थन प्राप्त है।
ब्रोकरेज ने शांति गोल्ड इंटरनेशनल पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, निवेशकों को 45 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयर मंगलवार को 241 रुपये पर बंद हुए।
Also Read | नतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज के मुताबिक, ब्राइडल ज्वेलरी सेगमेंट में कंपनी मजबूत स्थिति रखती है। यह भारत की कुल जूलरी मांग का लगभग 52% हिस्सा है। कंपनी अपनी जयपुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार कर रही है, ताकि क्षमता को बढ़ाकर 3,900 किलोग्राम किया जा सके। यह विस्तार मुख्य रूप से मशीन से बने सादे सोने के जूलरी के उत्पादन पर केंद्रित है। कंपनी की मजबूती उसके इन-हाउस डिजाइन कौशल और 80 से अधिक कुशल डिजाइनरों की टीम से समर्थित है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)